स्पेशल डेस्क/ अल्मोड़ा: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। अल्मोड़ा ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने प्रकाश मेहरा को बताया कि, “बस दुर्घटना में 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।”
बस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। यह बस रामनगर जा रही थी जो सल्ट के पास कोपि नाम की जगह पर गिरी है। अल्मोड़ा के सल्ट इलाक़े के एसडीएम अधिकारी संजय कुमार ने एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा को बताया, “दुर्घटना में मृत लोगों के शव निकाले जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा जा रहा है।”
एसडीएम अधिकारी ने बताया, “बस में जो लोग फँसे हैं, उन्हें भी निकाला जा रहा है।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली है. सीएम धामी ने बचाव और राहत कार्य तेज़ी से चलाने के निर्देश दिए हैं।
एसडीआरएफ़ के साथ ही एनडीआरएफ़ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं. घटनास्थल पर रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया
पुष्कर सिंह धामी ने अपनी एक एक्स पोस्ट में लिखा, “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का दुखद समाचार मिला है. ज़िला प्रशासन को तेज़ी के साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।”
उत्तराखंड के सीएम ने लिखा, “घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरफ़ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार करने के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा रही हैं. ज़रूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश भी दिए हैं।”
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ अधिकारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। साथ ही मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है।
रक्षा मंत्री ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, “उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 4, 2024