नई दिल्ली : WhAtsApp का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में शुरू हुआ ये ऐप अब कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और ग्रुप कॉलिंग समेत कई काम में यूज होता है. इस पर लोग हर दिन लाखों ऑडियो, वीडियो और दूसरे मीडिया शेयर करते हैं. इसके सिंपल यूजर इंटरफेस की वजह से हम बहुत सी तस्वीरें, मैसेज, ऑडियो और वीडियो सेंड और रिसीव करते हैं.
इन मीडिया फाइल्स की वजह से हमारे स्मार्टफोन का बहुत सारा स्पेस इस्तेमाल होता है. कई बार स्पेस फुल होने की वजह से स्मार्टफोन स्लो हो जाता है. कई मामले में हम कुछ डाउनलोड ही नहीं कर पाते हैं. ऐसे में सिर्फ एक ही तरीका बचता है, वो है स्पेस फ्री करना.
इसके लिए हम तमाम मीडिया फाइल्स को डिलीट करते हैं. हालांकि कई बार ये सब करने के बाद भी हमारे फोन में स्पेस नहीं बचता है. इसकी वजह होता है एक हिडन फोल्डर. इस फोल्डर में वॉट्सऐप का बहुत सा डेटा सेव होता है.
कहां होता है WhatsApp का Hidden Folder
वॉट्सऐप पर आने वाला बहुत सा डेटा आपके स्मार्टफोन की गैलरी में स्टोर होता है. हालांकि, कुछ डेटा ऐसे भी होते हैं, तो सामान्य फोल्डर में ना जाकर एक हिडन फोल्डर में जाते हैं. ये फोल्डर आसानी से उपलब्ध नहीं होता है और आपको इसे एक्सेस करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के File Browser पर जाना होगा.
यहां आपको Internal Storage का ऑप्शन पर मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. यहां से आपको Android> Com.WhatsApp>WhatsApp> Media में जाना होगा. अलग-अलग फोन में इन फोल्डर्स के नाम कुछ अलग हो सकते हैं.
यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको स्टिकर, वॉयस नोट्स, GIFs, ऑडियो, डॉक्यूमेंट, वीडियो और ईमेज के ऑप्शन मिलेंगे. हर फोल्डर में आपको कुछ सब-फोल्डर्स भी मिलेंगे.
पहले फोल्डर में आपको विभिन्न अकाउंट्स के बीच हुई बातचीत मिलेगी. यहां से आप अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज स्पेस को फ्री कर सकते हैं. इसमें आपकी चैट्स की भी हिस्ट्री मौजूद होती है.