नई दिल्ली : मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए. वहां उन्होंने गांधी जी को नमन किया. सिसोदिया ने खुद को भगत सिंह का अनुयायी बताते हुए कहा कि वो देश के लिए शहीद हो गए थे तो हम तो झूठे आरोपों के लिए जेल जाना बहुत छोटी चीज है.
दिल्ली शराब नीति के मामले में CBI डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से आशंका जताई गई कि आज मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसको लेकर आप के कई नेताओं ने सीबीआई हेडक्वार्टर के पास प्रदर्शन किया, हालांकि वहां धारा 144 लागू होने की वजह से करीब 50 नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए. वहां उन्होंने गांधी जी को नमन किया. सिसोदिया ने खुद को भगत सिंह का अनुयायी बताते हुए कहा कि वो देश के लिए शहीद हो गए थे तो हम तो झूठे आरोपों के लिए जेल जाना बहुत छोटी चीज है.