अजनाला कांड के बाद अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। इससे पहले 28 दिसंबर 2022 को भी उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक हुआ था और अब एक बार फिर उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। आपको बता दें कि उनका ट्विटर अकाउंट भी बंद किया हुआ है।
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह व उसके समर्थकों द्वारा लवप्रीत तूफान की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया और इसमें पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।