प्रकाश मेहरा
चंडीगढ़। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की खबर है। उन्हें सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा। यह घटना उस दौरान हुई, जब वह दिल्ली की फ्लाइट पर चढ़ने के लिए आ रही थीं। कंगना रनौत इस लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से उतरी हैं और विजय पाई है। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF की महिला सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। कंगना रनौत भाजपा के संसदीय दल की दिल्ली में होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए आ रही थीं। वह सुरक्षा क्लियरेंस कराने के बाद विमान में बोर्डिंग के लिए जा रही थीं।
बीजेपी सांसद को क्यों मारा थप्पड़!
इसी दौरान सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में कंगना रनौत ने शिकायत दर्ज कराई और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। माना जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने पर कंगना इस बारे में कोई बयान दे सकती हैं। दोपहर साढ़े 3 बजे यह घटना हुई थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर दिए कंगना रनौत के बयान से CISF की सुरक्षाकर्मी आहत थी। फिलहाल एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कुलविंदर को कमांडेंट कमरे में बैठाकर रखा है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ क्यों मारा।
#WATCH भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कथित तौर पर एक कांस्टेबल रैंक के CISF अधिकारी ने कंगना को थप्पड़ मारा। आगे की जांच के लिए वरिष्ठ CISF अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की गई है: सूत्र pic.twitter.com/ylEOhU6BwD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
सोशल मीडिया एक्स पर बोली कंगना!
भाजपा नेता कंगना रनौत ने कहा, “मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई। जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है…”
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
कंगना मामले पर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कथित तौर पर CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा, “उसकी जांच चल रही है, और जांच में जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होगी। इस प्रकार की घटना को अगर सुरक्षा में लगे हुए व्यक्ति ही अंजाम देते हैं, यह सही नहीं है। जो भी हुआ वह गलत हुआ।
#WATCH कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कथित तौर पर CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा, "उसकी जांच चल रही है, और जांच में जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होगी। इस प्रकार की घटना को अगर सुरक्षा में लगे हुए… pic.twitter.com/smn53fvULU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा
कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी, एक महिला के ऊपर हाथ उठाना बेहत गलत है। उन्हें(सुरक्षाकर्मी) को अगर कोई परेशानी थी तो उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए थी लेकिन इस तरह का कदम सही नहीं है… इसके खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए…”
#WATCH कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी, एक महिला के ऊपर हाथ उठाना बेहत गलत है। उन्हें(सुरक्षाकर्मी) को अगर कोई परेशानी थी तो… pic.twitter.com/OuTFi3ivT8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।