लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार एक के बाद कई कड़े एक्शन ले रही है। अब सीएम योगी ने नया फरमान जारी किया है। भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए जनपद में सभी थानों के बाहर बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में आदेश की कॉपी भी जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जब पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचे तो उनके साथ कोई दुर्व्यवाहर ना हो और ना ही उसकी शिकायतों का निपटारा के लिए कोई वसूली की जाए। इसके साथ थाने में जो बोर्ड लगेंगे उन पर फोन नंबर भी जारी किए जाएंगे, जिस पर व्यक्ति फोन करके अपनी शिकायत बता सकता है।