स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली: दिल्ली को आज नया सीएम मिल गया। आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम कैंडिडेट बनाई गई हैं। अरविंद केजरीवाल आज शाम को अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं। सुबह 11 बजे आप की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव आया, जिसपर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दे दी। सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनी हैं।
आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. इस बारे में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी दी। गोपाल राय ने कहा कि “आतिशी मुश्किल हालात में दिल्ली की सीएम बन रही हैं। गोपाल राय ने आरोप लगाया, ”बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सरकार को गिराने की कोशिश की. लेकिन हमने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया।”
जनता के बीच अग्नि परीक्षा से गुजरेंगे अरविंद केजरीवाल जी 🔥
BJP ने तमाम प्रयास किए कि अरविंद केजरीवाल जी इस्तीफा दे दें लेकिन उन्होंने दिल्ली के लोगों के हित के लिए जेल में रहते हुए इस्तीफा नहीं दिया और जेल से सरकार चलाई।
जेल से आने के बाद @ArvindKejriwal जी ने जनता की अदालत… pic.twitter.com/qTcbQPSumD
— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2024
आतिशी के नाम पर मोहर लगी
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़े के बाद आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पार्टी के विधायक दल की बैठक में सहमति बनी। विधायक दल की बैठक में खुद अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। रविवार को जब अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह दो दिन बाद इस्तीफ़ा दे देंगे, तभी से इस पद की दौड़ में आतिशी का नाम भी शामिल था। हालांकि, उनके अलावा गोपाल राय और कैलाश गहलोत के साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नामों पर भी चर्चा थी। लेकिन अब आतिशी के नाम पर मोहर लग गई है. विधानसभा चुनावों तक आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री रहेंगी।
आतिशी के हक़ में गईं ये बातें ?
दरअसल, सोमवार को हुई बैठक के बाद आतिशी को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था. केजरीवाल के जेल में रहते हुए आतिशी के पास सर्वाधिक मंत्रालय और विभाग रहे हैं। उन्होंने मनीष सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते, शिक्षा क्षेत्र में भी कई अहम काम किए थे और मनीष सिसोदिया की ग़ैर मौजूदगी में शिक्षा विभाग भी संभाला। आतिशी केजरीवाल की विश्वासपात्र हैं।
दिल्ली का एक ही सीएम है, उसका नाम अरविंद केजरीवाल-आतिशी
आतिशी ने प्रकाश मेहरा से बातचीत में कहा कि “केजरीवाल को झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुझपर भरोसा किया। जिम्मेदारी देने के लिए मैं केजरीवाल धन्यवाद करती हूं। दिल्ली का एकमात्र सीएम है अरविंद केजरीवाल हैं। आतिशी ने कहा कि ईमानदार आदमी पर बीजेपी ने झूठे केस किए।”
विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद @AtishiAAP जी का मीडिया को सम्बोधन | LIVE https://t.co/itVxj8dvJB
— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2024
पार्टी से जुड़े कई सूत्रों से बातचीत में खुलासा
पार्टी से जुड़े कई सूत्रों ने भी एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा से बातचीत में ये संकेत दिए थे कि मौजूदा परिस्थिति में वो ही सबसे आगे हैं। जब आतिशी को नहीं मिला था मंत्री पद 2020 विधानसभा चुनाव के बाद केजरीवाल की कैबिनेट में आतिशी समेत किसी भी महिला को जगह नहीं मिली थी तब आतिशी को कैबिनेट में जगह ना दिए जाने को लेकर पार्टी के ही कुछ नेताओं ने इस कदम की आलोचना की थी।
ये वह चुनाव था जब आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. इनमें से आठ महिला विधायक थीं। लेकिन इसके बाद भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट में एक भी महिला नेता को जगह नहीं दी थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ दिल्ली के राजनीतिक हालात भी बदले। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और फिर खुद अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आतिशी सरकार से लेकर पार्टी तक के मसले पर मोर्चा संभालते दिखीं। आतिशी साल 2023 में पहली बार केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री बनीं।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इतनी मुश्किलों के बीच अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी अपने आप को कितना खरा साबित कर पाती हैं और कितना नहीं। क्या केजरीवाल का इस्तीफ़ा देना आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ा असर डाल सकता है।
देखिए पूरी रिपोर्ट प्रकाश मेहरा के साथ