मुरार सिंह कण्डारी
नई दिल्ली: जंतर मंतर में असख्य समाज पार्टी के अध्यक्ष संजय बिसाईया ने कहा केपरी गोल्ड लोन बैंक व अन्य जितने भी भारत में गोल्ड लोन बैंक है, जो गोल्ड रखते समय ब्याज कम बताते हैं, और बाद में ब्याज अधिक वसूलते है, इन सब पर अंकुश लगये जाए।
पूरे भारत में महिलाओं एवं कन्याओ व छात्राओं के साथ जो घिनौने अपराध हो रहे है। उन्हें करने वाले अपराधियों पर अतिशीघ्र अंकुश लगाये जाने व मुथुट गोल्ड बैंक, केपरी गोल्ड बैंक, भारत के अन्य गोल्ड लोन बैंक जो गोल्ड रखते समय कम ब्याज बताते हैं। व गोल्ड रखने के बाद गोल्ड रखने वाले कस्टमरों के साथ अत्यधिक धोखाधडी करते है और ब्याज दर भी बहुत ज्यादा लगा देते हैं यदि कोई कस्टमर नकद “केश देना चाहे तो ये समस्त बैंक नकद कैश लेने को भी मना कर देते है व गरीबों का सोना हड़प करने की पूरीकोशिश करते हैं।
असंख्य समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर अवगत कराया, कि जो प्रतिदिन महिलाओं, कन्याओ व छात्राओं पर जघन्यन अपराध हो रहे है, और बैको द्वारा लूट खसोट की जा रही है, उनके विरूद्ध सख्त कानूनी बनाये जाये। जिससे की देश की महिलाओ, कन्याओं छात्राओं की ईज्जत बच सके, और अत्याचारियों को सख्त सजा मिल सके और जो बैंक सोना रखकर ज्यादा ब्याज वसूलते है और गरीबों का सोना हडपने की कोशिश करते है उनके विरूद्ध भी सख्त कानूनी बनाये जाये।
जिससे ये गोल्ड लोन बैंक जनता से धोखाधड़ी करके जनता का सोना न ठग पाये और ब्याज दर भी न बढ़ा पाये। देश की जनता को न्याय मिल सके।







