नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पिछले काफी समय से ‘पुष्पा द रूल’ (Pushpa The Rule) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वो एक बार फिर से रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। एक्शन पैक्ड फिल्म का काउंट डाउन शुरू हो गया है। दर्शकों को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और लोग धड़ल्ले से इसकी टिकट बुकिंग कर रहे हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड भी बना दिया है। चलिए बताते हैं पूरी डिटेल…
दरअसल, सुकुमार के निर्देशन में बन रही एक्शन पैक्ड फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ की एडवांस बुकिंग इंडिया में नहीं बल्कि यूएसए अमेरिका में शुरू हुई है, जिसमें फिल्म के धड़ल्ले से टिकट बिक गए हैं। यह फास्टेस्ट इंडियन फिल्म बन गई है, जिसके यूनाइटेड स्टेट में 15000 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। फिल्म को वर्ल्डवाइड 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। यह जबरदस्त नंबर्स फिल्म के ओवरसीज फैनबेस को दिखाते हैं, खासकर इंडियन कम्युनिटी के बीच, जो पुष्पराज की एक्शन पैक्ड कहानी के नेक्स्ट पार्ट का इंतजार कर रहे थे।
‘पुष्पा 2’ के अमेरिका में टिकट बिकने की जानकारी ‘पुष्पा मूवी’ के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है। इसे शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि ‘Pushpa 2 The Rule बनी अमेरिका में सबसे तेजी से 15 हजार से ज्यादा टिकट बेचने वाली भारतीय फिल्म।’ फिल्म का USA प्रीमियर 4 दिसंबर को है।
‘पुष्पा द रूल’ का होगा ग्रैंड प्रमोशन
आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ का ग्रैंड प्रमोशन किया जाएगा। मेकर्स की इसकी तैयारी बड़े लेवल पर कर रहे हैं। पिंकविला की इस रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के प्रमोशन के लिए 6 सिटी का टूर तय किया गया है। इस टूर की शुरुआत नवंबर के दूसरे हफ्ते से हो जाएगी। इसमें पटना, कोच्चि, चेन्नई, बैंग्लोर, मुंबई और हैदराबाद को 15 दिनों में कवर किए जाने का प्लान है। मेकर्स ‘पुष्पा 2’ के जरिए बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देना चाहते हैं। वहीं, इसके ट्रेलर की बात की जाए तो पिंकविला साउथ की रिपोर्ट के अनुसार, इसे 15 नवंबर को रिलीज किया जाने का प्लान है।