प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
सरायकेला: संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अनुमंडल उपाध्यक्ष तारामानी बांदिया के नेतृत्व में गायत्री भवन सरायकेला से अभियान चलाया किया गया । जिसमें आदिवासी “हो” समाज महासभा के नियमावली के तहत आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा का सरायकेला प्रखंड कमिटि का पुर्नगठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष-धानेश्वर गगाराई ,प्रखंड उपाध्यक्ष- मनु पुरती,प्रखंड सचिव – पंडु पुरती तथा प्रखंड कोषाध्यक्ष – जम्बी हेस्सा को चयन किया गया । नवचयनित चारों पदाधिकारियों को अनुमंडल कमिटि और जिला कमिटि की ओर से फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । नयी कमिटि के पदाधिकारियों को संगठन विस्तार के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया और समाज में एकता,जागरूकता और युवाओं को सामाजिक विकास जैसे कार्यों में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया ।
योगदान और आदर्शों को सम्मान!
इस अभियान के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित जयंती भी मनाया गया और उनके योगदान और आदर्शों को सम्मान देते हुए को उपस्थित लोगों ने सांगठनिक स्तर पर समाज में जनजागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी ली । इस अभियान में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिजुई, उपाध्यक्ष सुखराम सोय,सचिव रानी बोदरा, सरायकेला अनुमंडल अध्यक्ष गोबिन्द हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष तारामनी बंदिया, टाटा चातर, दीपक बोयपाई, मानकी-मुंडा संघ के जिलाध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा, आदिवासी “हो” समाज महासभा पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश गागराई, हीरामुनी बानसिंह,पायल सुरीन,गोनो हेस्सा,चोकरो मुंडरी,सुमीमाई पुरती,सुष्मिता पाड़ेया,शुरूमाई पुरती,जानो देवगम आदि लोग मौजूद रहे।