सतीश मुखिया/मथुरा : डॉ0 बबीता सिंह चौहान, अध्यक्षा, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई / समीक्षा बैठक में सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि लेवर एक्ट के अन्तर्गत महिलाओं की शिकायतों हेतु कमेटी का गठन करें और जो महिलाएं विभिन्न वर्गों में कार्य कर रही हैं, वहां से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। एडीआईओएस को निर्देश दिए कि प्राईवेट स्कूल/कॉलेजों के महिला शौचालयों में महिला कर्मचारी की डयूटी लगाए और मानक के अनुरूप स्कूल / कॉलेजों में शौचालय होने चाहिए। अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों / शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। कोई भी महिला फरियादी अनावश्यक परेशान नही होनी चाहिए।
बैठक के पश्चात अध्यक्ष ने महिला जनसुनवाई में आई फरियादियों की शिकायतें सुनी। सबसे ज्यादा शिकायतें घरेलू हिंसा की प्राप्त हुई।पुलिस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला प्रोबेशन, जिला कार्यकम, एडीआईओएस आदि को निर्देश दिए कि न्यायालयों में विचाराधीन मामलों को छोड़कर शेष शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए। 17 पीड़ित महिलाओं ने उपस्थित होकर अपनी समस्याएं अध्यक्षा के समक्ष रखीं।विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कह अध्यक्ष के निर्देशानुसार आज की जन सुनवाई में आई शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के समन्वय से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार, डिप्टी कलेक्टर रितु सिरोही, सहायक श्रमायुक्त एम0एल0 पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, महिला थाना प्रभारी रंजना सचान, वन स्टाप सेन्टर यूनिट प्रथम / द्वितीय, जिला बाल संरक्षण इकाई मथुरा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।