प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ‘फुले’ फिल्म को लेकर चल रहे विवाद में कूद पड़े. जहां उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा भद्दा कमेंट कर दिया, जिसके बाद लोगों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा और उनको माफी तक मांगनी पड़ी. फिल्म ‘फुले’ को लेकर छिड़ी बहस में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि लोग भड़क गए. शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि जो भी गुस्सा है, वो उन पर निकाला जाए, उनके परिवार पर नहीं.
अनुराग कश्यप ने मांगी माफी !
अनुराग ने लिखा, ‘कोई भी बात या पोस्ट इतनी बड़ी नहीं कि उसकी वजह से मेरी बेटी, परिवार या दोस्तों को धमकियां मिलें। जो भी कहा गया, वो वापस नहीं लिया जा सकता लेकिन अगर किसी को गुस्सा है तो गालियां मुझे दें, मेरे परिवार को नहीं. उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरी माफी उस पोस्ट के लिए नहीं है, बल्कि उस एक लाइन के लिए है जो गलत तरीके से लोगों तक पहुंची और नफरत फैल गई. मेरी बातों को गलत संदर्भ में लिया गया, लेकिन अगर फिर भी आप माफी चाहते हैं, तो ये रही मेरी माफी’।