प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर अंचल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। यह आवेदन 29 जुलाई को ऑनलाइन आवेदन संख्या BRCCO/2025/17989735 के माध्यम से प्राप्त हुआ था। आवेदन में दर्ज पता ग्राम हसनपुर, वार्ड संख्या 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर था और इसमें एक फोटो भी संलग्न थी, जिसमें छेड़छाड़ के स्पष्ट संकेत थे।
आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश
प्रशासन ने इस आवेदन की जांच शुरू की, जिसमें पाया गया कि फोटो, आधार संख्या, बारकोड और पते के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) डॉ. नवकंज कुमार और अंचलाधिकारी (CO) बृजेश कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की और आवेदन को 4 अगस्त को खारिज कर दिया गया। इसे शरारती तत्वों द्वारा निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता पुनर्निरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को बदनाम करने की साजिश माना गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यह घटना बिहार में फर्जी प्रमाण पत्रों की श्रृंखला में एक और कड़ी है। इससे पहले भी ‘डॉग बाबू’, ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ जैसे अजीब नामों से आवेदन सामने आ चुके हैं, जो प्रशासनिक प्रक्रियाओं में खामियों और दुरुपयोग की संभावनाओं को उजागर करते हैं। यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Donald Trump News: बिहार में डिजिटल फ्रॉड की अजीबोगरीब कोशिश की गई.. पूरी दुनिया में अलग- अलग टैरिफ लगाने के लेकर सुर्खियों में छाए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निवास प्रमाण पत्र बिहार में बनाया जा रहा था वो भी समस्तीपुर में.. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम… pic.twitter.com/vwVgtxQJ1Z
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) August 6, 2025