नई दिल्ली : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा क्यों दिया? अब तक यह सवाल सियासी गलियारों में गूंज रहा है. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के अचानक इस्तीफे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की पहली प्रतिक्रिया आई है. अमित शाह ने भी वही कारण बताया, जिसका हवाला जगदीप धनखड़ ने दिया था. अमित शाह ने साफ कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारण से ही इस्तीफा दिया है. बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘जगदीप धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया. उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है. किसी को भी इसे ज्यादा खींचकर कुछ खोजने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’
कब और क्यों दिया था इस्तीफा?
दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. 21 जुलाई को ही मानसून सत्र की शुरुआत हुई थी. दिनभर उन्होंने संसद की कार्यवाही मे बतौर सभापति हिस्सा लिया. शाम होते ही चीजें बदल गईं. वह राष्ट्रपति भवन गए और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अपने इस्तीफे में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह का हवाला दिया.
इस्तीफे से मचा था बवाल
हालांकि, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सियासी भूचाल मच गया था. कांग्रेस समेत विपक्ष ने इसे सामान्य इस्तीफा मानने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस के जयराम रमेश, ने दावा किया कि इस्तीफे के पीछे किसी और कारण का हवाला दिया था. उनका इशारा सरकार से मतभेद और जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्ष की महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार करने की ओर था. जब से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया है, तब से वब पब्लिक लाइफ में नहीं दिखे हैं. इसे लेकर भी विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा है कि आखिर जगदीप धनखड़ कहां हैं?