सतीश मुखिया
मथुरा: काका हाथरसी के नाम से मशहूर हाथरस किसी पहचान का मोहताज नहीं है लेकिन आजकल चर्चा हींग, गुलाल, बूरा और कुटीर उद्योग को ना लेकर कुछ समय से सामाजिक ,राजनीतिक और धार्मिक विवादों को लेकर के ज्यादा है जिसमें एक दलित युवती के साथ हुए दुराचार,धार्मिक सत्संग के कार्यक्रम में भगदड़ से हुई मौतें और सामाजिक जीवन में जातियों द्वारा आपसी वर्चस्व की लड़ाई इन दिनों जोरों पर है और इसी कड़ी में विकासखंड हसायन के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय जाटव !
ग्राम पंचायत बसई बाबस विकासखंड हसायन के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय जाटव अपने जीवन की सबसे कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हैं वैसे तो यह विकलांग है लेकिन अपने होसले और निश्चय के कारण पिछले 35 दिनों से अपनी ग्राम पंचायत में अपने घर के बाहर विकासखंड को योजनाओं में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं वह विभिन्न तरीकों से शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

वह अपनी शिकायतों को लेकर खुलकर अधिकारियों और जनमानस के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं उनके द्वारा इस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत लगभग 100 आईजीआरएस/ शिकायत विभिन्न विभाग को की गई जिसमें उन्होंने मनरेगा में भ्रष्टाचार, विकासखंड में हुए कार्यों में अनियमितता के खिलाफ शिकायतें की. उन्होंने दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया कि हसायन ब्लॉक में इस पंचवर्षीय योजना में जो भी कार्य कराए गए हैं उनमें भारी अनियमितता है और हम लगातार सुबोध जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी अन्य अधिकारियों से मांग कर रहे कि हैं कि इन कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए लेकिन अधिकारियों द्वारा जांच ना कर कर उल्टे हमको ही डराया और धमकाया जा रहा है.
वह कह रहे हैं कि आप यह धरना समाप्त करिए जिसके लिए विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है । हम दलित और वंचित हैं इसीलिए अधिकारी हमारे धरने पर आना नहीं चाहते हैं. ब्लॉक में हुए विकास कार्यों में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है । यह एक बड़ा सवाल है कि कैसे एक रोजगार सेवक (अमित कुमार शर्मा) द्वारा अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों के नाम से फर्म बनाकर के विकासखंड में कार्य कराया जा रहा है और फर्जी बिल लगा करके पेमेंट ली जा रही हैं जिसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।
हमारे द्वारा मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजे गए हैं और जिला स्तर पर भी कार्यवाही की गई है लेकिन पिछले 3 वर्षों से जांच के सिर्फ झूठे आश्वासन मिल रहे हैं और कोई जांच नहीं हो रही है ।ऐसा अंदेशा है कि इसमें कुछ जिला स्तरीय अधिकारियों की मिली भगत है वह नहीं चाहते कि इस मामले की सही तरीके से जांच हो अगर मुझे और मेरे परिवार के साथ कोई दुर्घटना होती है तब उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहां करते थे कि असली भारत गांव में बसता है लेकिन आजादी के 75 वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी भारत की ग्राम पंचायतें अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और आम जनमानस को अपने जीवन यापन में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
इस मुद्दे पर विभिन्न अधिकारियों से दूरभाष पर की गई वार्ता के अनुसार वर्जन: फोन लगातार बजता रहा लेकिन उनके द्वारा फोन को रिसीव नहीं किया गया।
प्रेम किशोर यादव, ADO, ब्लाक: हसायन,जिला: हाथरस

जांच प्रक्रिया चल रही है और जांच के बीच में कुछ भी बताना बड़ा मुश्किल है , बाकी आप समझते हैं ।
अनुज कुमार मिश्र, BDO, विकासखंड हसायन, हाथरस
यह लगातार शिकायत करते रहते हैं, शिकायत करना इनका काम है । आप ब्लॉक में स्वयं पता कर लीजिए कि गलत कौन है और सही कौन, स्वयं दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ।
डी० पी० सिंह, ब्लॉक प्रमुख, हसायन, हाथरस
हमारे द्वारा कोई जांच अभी नहीं की गई है ,पहले की गई होगी आप सीडीओ साहब से बात कर लें ।
पी एन यादव, जिला विकास अधिकारी, हाथरस

जांच कमेटी गठित कर दी गई है 7 दिन में रिपोर्ट आने दीजिए, उसके बाद बात करते हैं ।
प्रदीप नारायण दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद: हाथरस







