पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव आयोग कल यानी 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी करेगा, इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में कुल 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए 17 अक्टूबर तक का समय मिलेगा। इसके बाद 18 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच होगी।
20 अक्तूबर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। 4 नवंबर शाम 5 बजे पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों को प्रचार के लिए अधिकतम 15 दिन का समय मिलेगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बार खास बात ये है कि 14 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे, जबकि 14,000 से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है।
महागठबंधन में ऐसे हो सकती है सीट शेयरिंग
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें राजद के लगभग 125 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है, जो 2020 में लड़ी गई 143 सीटों से 19 सीटें कम है। कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिल सकती हैं और वाम दल को 25 सीटें दी जा सकती हैं कम।
बाकी सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी, लोजपा (रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाली) और झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसे गठबंधन के अन्य सहयोगियों के बीच बांटी जाएंगी। कांग्रेस 50 से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ी है तो वहीं वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी द्वारा 51 सीटों की मांग के बाद महागठबंधन में तनाव बढ़ गया है।
एनडीए के सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
एनडीए में सीट बंटवारे की जो चर्चा है उसमें जदयू-102, बीजेपी-101, लोजपा- 22 से 25, हम-7 से 9, रालोसपा- 7 से 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के नेता सार्वजनिक तौर पर अंतिम घोषणा से पहले कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक मोटे तौर पर पार्टियों के बीच में यह सहमति बन चुकी है। चिराग और मांझी को कितनी सीटें दी जाएंगी, इस पर सबकी नजर है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने कहा है कि सीट आवंटन पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख चिराग पासवान का फैसला अंतिम होगा…”
क्यों रूठे हैं चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय लोजपा-आर अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही चिराग पासवान सरकारी कामकाज निपटाने के लिए अपने मंत्रालय के लिए निकल गए थे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से उनके आवास पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे से नाराज चिराग दिल्ली जाने वाले थे, इससे पहले बीजेपी ने नित्यानंद राय को उन्हें मनाने की जिम्मेदारी दी। मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग पासवान नाराज नहीं है।
जीतनराम मांझी ने कविता के जरिए कसा तंज
जीतनराम मांझी ने कहा- “पहले मैंने कहा है। हमारा कोई डिमांड नहीं है। अभी तक हम निबंधित पार्टी के नाम पर बेइज्जत हो रहे हैं। हर कदम पर आपको, एनडीए को मदद किए हैं। क्या हमको आप बेइज्जत होते रहते देखना चाहते हैं क्या। अगर नहीं चाहते हैं तो हमारा जैसा 60 परसेंट स्कोरिंग रेट है, 7 में 4 जीते थे तो आप 15 दे दीजिए, 7-8 जीत जाएंगे। हमारा मान्यता प्राप्त सीट (दर्जा) मिल जाएगी। यही तो मांग है। इसमें विरोध का कोई मामला नहीं है।”
पीएम मोदी की रैलियों के लिए खास नारा
बिहार चुनाव में पीएम मोदी की रैलियों में इस बार “25 से 30 नरेंद्र और नीतीश” का नारा देखने को मिल सकता है। यह नारा एनडीए के चुनाव अभियान का हिस्सा होगा, जिसमें नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाएगा।