नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है खासकर सर्दियों के मौसम में. ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक अनोखा चैलेंज शुरू किया है, जिसके मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के उपाय और उपकरण इजाद करने वाले लोगों और संस्थाओं को 5 लाख से लेकर 50 लाख तक का इनाम दिया जाएगा. साथ ही सरकार टैक्नोलॉजी को स्पॉन्सर भी करेगी.
स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण बहुत बड़ी चुनौती है. हमने मुख्यमंत्री के द्वारा मिटिगेशन प्लान रखें. इसका असर दिखा कि दिल्ली में पिछले 10 सालों में सबसे साफ दिन दिए. ये तब हुआ जब सुप्रीम कोर्ट ने एंड ऑफ लाइफ व्हीकल के बैन को हटा दिया था. ये पुरानी गाड़ियों को लेकर पिछली सरकार का मिथ था. कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्री, वाहनों से वायु प्रदूषण फैलता है. उनपर नज़र रखी जा रही है. हमने इन्नोवेशन पर भी काम किया है.
उन्होंने कहा कि DPCC चैयरमैन और मेम्बर ने तय किया कि एक इन्नोवेशन चैलेंज शुरू किया जाएगा. इस स्टार्ट अप में कोई इंडिविजुअल भी आ सकता है. तकनीकी संस्थान भी आइडिया लेकर आ सकते हैं. ताकि दिल्ली के AQI को बेहतर किया जाए. जो कंपनी हमारे नॉर्म्स के पैरामीटर को 70% तक पूरा करेंगे. हम उनकी तकनीक को खुद स्पॉन्सर करेंगे. दिल्ली सरकार खर्च करेगी.
किसे मिलेंगे ज्यादा नंबर?
दिल्ली सरकार में मंत्री ने आगे कहा कि IIT और नेशनल लैबोरेटरी जैसे बड़े संस्थान बताएंगे कि वो कितने कामयाब रहे. कॉस्ट इफेक्टिव होना चाहिए. उसको ज्यादा नंबर मिलेंगे. जो 70% से ऊपर प्रदूषण को रोकेगा उनको ऊपर रखेंगे. उनको 5 लाख तक का इनाम दिया जाएगा.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि जो लोग 5 लाख रुपए तक का इनाम जीतेंगे, देखेंगे कि वो इक्विपमेंट लगाए जाएंगे या नहीं. इसके अलावा हम 50 लाख तक का भी इनाम देंगे. ये इस तरह का पहला चैलेंज है. जहां तकनीक के इन्नोवेशन से लेकर उसे लगाने तक ये लास्ट माइल्स तक पहुंचेगा.
आवेदन की आखिरी तारीख कब?
सिरसा ने कहा कि 31 अक्टूबर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. इसके बाद एप्लीकेशन का वैल्यूएशन करेंगे और 70% तक पैरामीटर पूरा करने वालों को 5 लाख तक का इनाम देंगे. जो प्रदूषण कम करने के लिए लगाने लायक इक्विपमेंट होंगे उनको 50 लाख तक का इनाम देंगे. उन्होंने कहा कि सड़क पर कोटिंग करके प्रदूषण रोकने की बात करने वाले को भी मौके मिलेगा. दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए आप जो भी लाएंगे हम सबका स्वागत करेंगे और इनाम देंगे. दिल्ली की हवा और यमुना साफ हो. दिल्ली से कूड़े के पहाड़ खत्म हो. यही कोशिश है.