नई दिल्ली। त्योहारों के इस व्यस्त सीजन में जब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ है, ऐसे में सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़े भ्रामक और पुराने वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो के जरिए यात्रियों में अफरा-तफरी और असंतोष फैलाने की कोशिश की जा रही है. अब रेलवे प्रशासन ने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है.
20 से अधिक सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ FIR दर्ज
रेलवे ने बताया कि अब तक 20 से अधिक सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान कर ली गई है, जिन्होंने रेलवे से जुड़े झूठे या भ्रामक वीडियो शेयर किए हैं. इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही रेलवे ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी गलत जानकारी को तुरंत चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके.
अप्रमाणिक वीडियो न करें पर भरोसा
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान या अप्रमाणिक वीडियो पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें. रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यात्रा से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए केवल उसके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स एक्स (X), फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब @RailMinIndia को ही फॉलो करें.
रेलवे ने यह भी कहा कि त्योहारों के समय गलत सूचनाएं यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा व्यवस्था दोनों पर असर डाल सकती हैं, इसलिए ऐसे मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.