नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कर्नाटक सरकार की निंदा की है। कनेरी मठ के अदृश्य कडसिद्धेश्वर स्वामी पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण वे दो महीने तक विजयपुर जिले में प्रवेश नहीं कर सकते। विहिप ने इस निर्णय की कड़ी निंदा करते हुए आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला प्रशासन ने यह प्रतिबंध कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए लगाया है। वीएचपी के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग बगरा ने इसे ‘बेहद चिंताजनक’ और ‘वीरशैव लिंगायत समुदाय का अपमान’ बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का यह कदम प्रेरित राजनीतिक दखलंदाजी है। यह हिंदू समुदाय के धार्मिक मामलों में अनुचित हस्तक्षेप है। विहिप ने चेतावनी भरे लहजे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आगाह करते हुए कहा, सरकार को ऐसा कोई भी कदम उठाने से बचना चाहिए जो हिंदू संतों और धार्मिक परंपराओं की स्वतंत्रता में अड़चन जैसा हो।
बंगाल में TMC विधायक के खिलाफ ED की चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ पश्चिम बंगाल माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा में अनियमितताओं से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। शनिवार को 80 पेज की चार्जशीट कोलकाता की बैंक्सहाल अदालत में साहा की गिरफ्तारी के 60 दिन बाद दायर किया गया। ईडी ने अगस्त में साहा को प्रश्नपत्र हेरफेर और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच में लगभग 1.5 करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन का खुलासा हुआ है जो साहा से जुड़े बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
बहू की हत्या के जुर्म में 60 साल की महिला को आजीवन कारावास, झारखंड की कोर्ट का फैसला
झारखंड के देवघर जिले की एक अदालत ने शनिवार को 60 वर्षीय अनीता देवी को अपनी बहू की हत्या के दोष में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-III राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जिसे अदा न करने पर दो वर्ष अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता अशोक कुमार राय के अनुसार, पीड़िता कविता देवी ने मृत्यु से पहले अपना बयान दर्ज कराया था, जिसके आधार पर 23 अप्रैल 2022 को सरवां थाना में एफआईआर दर्ज हुई।
बयान में कविता ने कहा कि सास से झगड़े के बाद अनीता देवी ने घर में रखे सूखे पुआल में आग लगा दी, जिससे उसकी साड़ी में आग लग गई। वह मदद के लिए चिल्लाई, पर कोई नहीं आया। बाद में लोगों ने आग बुझाई, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। अदालत ने 10 मार्च 2025 को चार्जशीट दायर होने के बाद शीघ्र सुनवाई कर फैसला सुनाया।
तमिलनाडु में भारी बारिश से बांधों में पानी का दबाव अधिक, IMD ने किया अलर्ट
उत्तरपूर्वी मानसून के आगमन के बाद शनिवार को तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, विशेषकर दक्षिणी जिलों में वर्षा की तीव्रता अधिक रही। दक्षिण के जलाशयों में भरपूर जल प्रवाह दर्ज किया गया, जबकि चेन्नई में 17 अक्तूबर से हो रही मध्यम से भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरपूर्वी मानसून 16 अक्तूबर को तमिलनाडु में सक्रिय हुआ और आने वाले दिनों में पश्चिमी घाट व दक्षिणी जिलों में भारी तथा तटीय क्षेत्रों, खासकर चेन्नई में मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है।
कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, तूतीकोरिन, विरुधुनगर सहित उत्तरी जिलों जैसे कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम और कडलोर में भी तेज बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहे दो निम्न दबाव क्षेत्र बारिश की गतिविधि को और तीव्र कर सकते हैं।
21.64 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
कर्नाटक में जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की बेलगावी क्षेत्रीय इकाई ने दावणगेरे के हरिहर में एक कबाड़ कारोबार में 21.64 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है। डीजीजीआई के अनुसार, कंपनी ने लगभग 112 करोड़ रुपये मूल्य के फर्जी बिल जारी किए, जिसके परिणामस्वरूप 17.14 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का धोखाधड़ीपूर्ण लाभ और उपयोग हुआ।
डीजीजीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, निरीक्षण के दौरान, कंपनी के संचालन के लिए जिम्मेदार प्रमुख व्यक्ति के रूप में पहचाने गए मोहम्मद सकलैन का विभाग द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों से आमना-सामना कराया गया। उन्होंने फर्जी बिल के बल पर धोखाधड़ी से आईटीसी का लाभ उठाने की बात स्वीकार की। उन्होंने रिवर्स चार्ज मेकैनिज्म (आरसीएम) के तहत 4.50 करोड़ रुपये के (माल एवं सेवा कर) जीएसटी का कम भुगतान भी स्वीकार किया, जिससे कुल जीएसटी चोरी 21.64 करोड़ रुपये हो गई।
असम : बीपीएफ राजग में शामिल, पार्टी विधायक मंत्रिपरिषद में जगह
असम मंत्रिपरिषद का शनिवार को विस्तार किया गया और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के विधायक चरण बोरो को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मजबत विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने बोरो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन का सहयोगी नहीं होते हुए भी विधानसभा में उसे समर्थन देती रही बीपीएफ ने हाल में बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद चुनावों में भारी जीत हासिल की।
विधायक के राज्य मंत्रिपरिषद में शामिल होने के साथ ही बीपीएफ अब राजग का हिस्सा बन गया है। मंत्रिपरिषद में अब मुख्यमंत्री सहित भाजपा के 15 सदस्य, असम गण परिषद (अगप) के दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) तथा बीपीएफ के एक-एक सदस्य हैं। संभवतः यह अंतिम मंत्रिपरिषद विस्तार होगा, क्योंकि विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होना है।
आर्मी अस्पताल में सेवारत अधिकारी पर गामा नाइफ थेरेपी का सफल इस्तेमाल
नई दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में पहली बार गामा नाइफ थेरेपी का इस्तेमाल कर 38 वर्षीय सेवारत अधिकारी के ऑक्यूलर कोराइडल मेलेनोमा यानी एक तरह के आंख के कैंसर का इलाज किया गया। रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी शनिवार को साझा की गई। मंत्रालय ने बताया कि विट्रियो-रेटिना सर्जन, न्यूरोसर्जन और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट विशेषज्ञों की टीम की यह सफलता सैनिकों के लिए अत्याधुनिक तकनीक, नवाचार और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा के प्रति सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
गामा नाइफ थेरेपी में गामा किरणों का इस्तेमाल इस तरह किया जाता है कि घाव या ट्यूमर के ऑपरेशन में चीरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसका उपयोग अक्सर मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों में किया जाता है। बिना चीरा लगाए गामा किरणों के विकिरण को एक छोटे से क्षेत्र में केंद्रित किया जाता है। समय के साथ लक्षित कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं, और घाव या ट्यूमर सिकुड़ जाता है।
सनातनियों और संघ की संगत से बचें; आंबेडकर को कांग्रेस नहीं, सावरकर से हराया: सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोगों से सनातनियों की संगत से बचने और आरएसएस व संघ परिवार से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने ऐतिहासिक रूप से बीआर आंबेडकर और उनके बनाए गए संविधान का विरोध किया है और अब भी कर रहे हैं। मैसूर विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह में शनिवार को ज्ञान दर्शन भवन का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा कि अपनी संगति सही रखिए।
समाज के भले के लिए काम करने वालों के साथ रहिए, न कि उन सनातनियों के साथ जो सामाजिक बदलाव का विरोध करते हैं। हाल ही में सीजेआई बीआर गवई पर जूता फेंके जाने की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, यह तथ्य कि एक सनातनी ने मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंका.. यह दर्शाता है कि सनातनी और कट्टरपंथी सोच आज भी समाज में मौजूद है। इस घटना की सिर्फ दलितों को नहीं बल्कि हर भारतीय को निंदा करनी चाहिए। तभी तभी हम कह सकते हैं कि समाज परिवर्तन की राह पर आगे बढ़ रहा है।
सिद्धारमैया ने आंबेडकर को दूरदर्शी बताते हुए कहा, उन्होंने समाज को समझने के लिए ज्ञान अर्जित किया और जीवन भर समाज को बदलने के लिए उसका उपयोग किया। भाजपा और संघ परिवार पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, वे झूठ फैला रहे हैं कि कांग्रेस ने आंबेडकर को चुनावों में हराया…जबकि आंबेडकर के खुद लिखा है कि सावरकर और डांगे ने मुझे हराया और यही सच्चाई है। संघ परिवार के झूठ को उजागर करने के लिए ऐसी सच्चाइयों को समाज के सामने रखा जाना चाहिए।
गठबंधन करेंगे या गठबंधन का नेतृत्व करेंगे? AMMK महासचिव दिनाकरन ने दिया जवाब
तमिलनाडु की राजनीतिक चौसर से जुड़े अहम घटनाक्रम पर प्रदेश के राजनीतिक दल- एएमएमके के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने कहा, चुनाव के दौरान हम दूसरों के साथ गठबंधन करेंगे या गठबंधन का नेतृत्व करेंगे, यह आपको जल्द ही पता चल जाएगा।
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में आईएनएस मैग्डाला का जलावतरण
एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट ( एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी ) की सीरीज का छठा पोत नौसेना में शामिल हो गया। आईएनएस मैग्डाला का जलावतरण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में किया गया। स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित इस जहाज को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने विकसित किया है। इससे पानी के भीतर की जागरूकता, पनडुब्बी रोधी युद्ध और बारूदी सुरंग बिछाने की क्षमता बढ़ेगी। मैग्डाला को लेकर रक्षा मंत्रालय ने बताया कि करीब छह साल पहले- 30 अप्रैल, 2019 को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को आठ एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी जहाजों के निर्माण का अनुबंध दिया गया था।
मोबाइल टावर जलाने के मामले में वांछित दो माओवादी गिरफ्तार
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने मोबाइल टॉवर में आग लगाने के आरोपी दो माओवादियों अलब्रेट लोमगा उर्फ रेंगा लोमगा (19) और विकास लोमगा उर्फ रापा लोमगा उर्फ बाल्का लोमगा (20) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने जराइकेला थाना क्षेत्र में एक मोबाइल फोन टावर में आग लगा दी थी और छोटानागरा थाना क्षेत्र के राखामाटी में एक पुलिया उड़ा दी थी।
बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनने में सीपीआई (एम) पार्षद गिरफ्तार
केरल के कन्नूर में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर सोने की चेन छीनने के आरोप में सीपीआई(एम) के एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पी पी राजेश कूतूपरम्बा नगरपालिका के चौथे वार्ड का प्रतिनिधित्व करता है। अपने नेता की इस शर्मनाक घटना को देखते हुए उसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, घटना तब हुई जब 77 वर्षीय जानकी घर पर अकेली थीं।
चार राज्यों में नोटरी की संख्या बढ़ाने के लिए कानून मंत्रालय ने नियमों में किया बदलाव
केंद्रीय कानून मंत्रालय ने चार राज्यों में और अधिक नोटरी नियुक्त करने के लिए नियमों में बदलाव किया है। नियमों में बदलाव के बाद गुजरात में 6,000 तक नोटरी नियुक्त करने की अनुमति हो गई है। कानून के अनुसार, नोटरी वह व्यक्ति होता है जो दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होते देखने और किसी भी संभावित धोखाधड़ी को रोकने के लिए उन्हें प्रमाणित करने के लिए अधिकृत होता है। कानून मंत्रालय ने 17 अक्टूबर को नोटरी नियम, 1956 में संशोधन किया। इस संशोधन से गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान और नागालैंड सरकारों द्वारा नियुक्त किए जा सकने वाले नोटरी की अधिकतम संख्या बढ़ गई है।
मंत्रालय ने रविवार को बताया कि गुजरात सरकार वर्तमान में 2,900 से बढ़ाकर अब 6,000 तक नोटरी नियुक्त कर सकती है। इसी तरह, तमिलनाडु सरकार 2500 से बढ़कर 3,500 तक नोटरी नियुक्त कर सकती है। राजस्थान सरकार अब 2,000 से बढ़कर 3,000 नोटरी नियुक्त कर सकती है, जबकि नागालैंड में यह संख्या 200 से बढ़कर 400 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि यह कदम संबंधित राज्य सरकारों से मिले अनुरोधों के जवाब में उठाया गया है, जिसमें जनसंख्या में वृद्धि, जिलों, तहसीलों, तालुकाओं की संख्या और नोटरी सेवाओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखा गया है।