नई दिल्ली। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज दिनांक 27.10.2025 को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ। वेकोलि मुख्यालय में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि श्री जे. पी. द्विवेदी, सीएमडी, वेकोलि ने कर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे की प्रमुख उपस्थिति रही।
स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता तथा ईमानदारी वेकोलि के मूल सिद्धांत हैं तथा इन्हें बल प्रदान करने हेतु सतर्कता विभाग निरंतर कार्यशील रहता है। उन्होंने बताया कि मुख्य सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार वेकोलि में 18 अगस्त से 17 नवंबर, 2025 तक निवारक सतर्कता पर केंद्रित, विशेष सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लंबित शिकायतों का समयबद्ध निपटान, कैपेसिटी बिल्डिंग, एसेट मैनेजमेंट एवं डिजिटल सुधार आदि पर कार्य किए जा रहे है।
वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईमानदारी भारत देश की संस्कृति का अविभाज्य अंग है तथा इस सिद्धांत को अपनाकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने इस वर्ष की सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” को अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा कि सभी को सतर्कता को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए, इस दिशा में सकारात्मक योगदान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के दैनिक कार्यों में पारदर्शिता तथा ईमानदारी बरतने से न केवल हम कार्य को नियमानुसार पूर्ण करते है बल्कि राष्ट्र के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाते है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी निवारक सतर्कता के सिद्धांतों को अपनाते हुए अपना कार्य जागरूकता पूर्वक करें।
इस अवसर पर अतिथियों ने केन्द्रीय सतर्कता जागरूकता 2025 गैलरी का उद्घाटन किया। अवसर विशेष के लिए प्राप्त महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, माननीय उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी तथा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त श्री प्रवीण के. श्रीवास्तव एवं सतर्कता आयुक्त श्री ए. एस. राजीव के संदेश का वाचन क्रमशः महाप्रबंधक (एन.आय) श्री दीपक रेवतकर, महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट अफेयर्स) श्री तरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (ई एंड एम) श्री सुब्रत मोहंती, महाप्रबंधक (मार्केटिंग एवं सेल्स) श्री आनंद टेमुर्निकर एवं महाप्रबंधक (सिविल) श्री ओ. वी. सुजीत सेन ने किया।
समारोह में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कंपनी मुख्यालय तथा क्षेत्रों में सप्ताहपर्यंत सतर्कता जागरूकता संबंधित विविध कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।







