नई दिल्ली। अमेरिका की पूर्व वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीति की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और अपने अन्य वैश्विक सहयोगियों के साथ बड़ी गलती कर रहा है. रायमोंडो ने कहा कि ‘अमेरिका फर्स्ट’ एक बात है, लेकिन ‘अमेरिका अकेला’ जैसी नीति विनाशकारी है. रायमोंडो हार्वर्ड केनेडी स्कूल के इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स में बोल रही थीं. उन्होंने चेतावनी दी कि मौजूदा अमेरिकी रुख से देश अपने महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक साझेदारों से दूरी बना रहा है.
रायमोंडो ने कहा, ‘मेरी नजर में ट्रंप प्रशासन की सबसे बड़ी गलतियों में से एक है अपने सभी सहयोगियों को नाराज करना. यूरोप और जापान जैसे देशों के साथ अच्छे रिश्ते के बिना अमेरिका कमजोर बनता जा रहा है.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कूटनीति के लिए मजबूत साझेदारी जरूरी है, न कि एकतरफा नीतियां.







