प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला, खासकर भ्रष्टाचार, कुशासन और ‘जंगल राज’ को लेकर। पीएम ने RJD की पहचान को “कट्टा-क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन” बताया, जो उनकी पूर्ववर्ती सरकारों के कथित अपराधों और बदमाशी पर आधारित है। यह बयान बिहार की राजनीति में NDA की सुशासन की अपील को मजबूत करने के लिए दिया गया।
पीएम मोदी जनसभा में बोले RJD की पहचान
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा “आरजेडी की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन से है।” (कट्टा से तात्पर्य अपराधियों के हथियारों से, क्रूरता से हिंसा, कटुता से नफरत भरी राजनीति, करप्शन से भ्रष्टाचार और कुशासन से खराब शासन।) जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता।”
जंगल राज का जिक्र और NDA का वादा
पीएम ने RJD के शासनकाल को ‘जंगल राज’ करार दिया, जहां अपहरण, हत्या, लूट और वसूली उद्योग की तरह फल-फूलती थी। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की पीढ़ियां बर्बाद हुईं, खासकर महिलाएं, युवा, दलित और पिछड़े वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।
पीएम ने NDA सरकार की तारीफ की और कहा, “ये विशाल जनसागर बता रहा है कि ‘फिर एक बार NDA सरकार’ और ‘बिहार में फिर से सुशासन सरकार’ बनेगी।” उन्होंने नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद को खत्म करने का श्रेय NDA को दिया।
कैसा था रैली का माहौल ?
मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर मैदान में हजारों की भीड़ जुटी। पीएम ने बिहार की जनता को NDA के विकास मॉडल से जोड़ा, जैसे सड़कें, बिजली, जल जीवन मिशन आदि। RJD पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन टिकट बेचने और घोटालों का अड्डा है।
RJD के खिलाफ उदाहरण भ्रष्टाचार के केस लैंड-फॉर-जॉब्स घोटाला (RJD नेता तेजस्वी यादव से जुड़ा), IRCTC जमीन घोटाला, और बेनामी कंपनियां। पीएम ने कहा, “RJD पहले टिकट बेचती है, फिर घोटाले करती है।” शहाबुद्दीन जैसे गैंगस्टर को टिकट देना, अपहरण इंडस्ट्री का फलना-फूलना। पीएम ने तंज कसा कि “RJD सामाजिक न्याय की बात करती है, लेकिन करप्शन से गरीबों को ही नुकसान होता है।”
देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस
पीएम ने कांग्रेस को “देश का सबसे भ्रष्ट परिवार” कहा, जिसके अधिकांश सदस्य जमानत पर हैं। उन्होंने बिहार को नक्सल-मुक्त बनाने का वादा दोहराया, “मोदी की गारंटी है कि बिहार पूरी तरह नक्सल-रहित होगा।” RJD ने इसे “राजनीतिक बौखलाहट” बताया, जबकि BJP ने इसे “सच्चाई का आईना” कहा।
यह बयान बिहार चुनाव की धुरी बन गया है, जहां NDA सुशासन और RJD पर जंगल राज का नैरेटिव चला रही है।







