नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों पर इस समय ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है. दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है और AQI खराब स्थिति में है. आज भी दिल्ली का ओवरऑल AQI 275 है और कई इलाकों में AQI 300 के पार ही बना हुआ है. हालांकि, इस साल दिल्ली में पिछले 8 सालों के मुकाबले AQI सबसे अच्छा रहा है. इस साल जनवरी से लेकर अगस्त तक AQI का औसत कम रहा.
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार, एक नवंबर को बताया कि दिल्ली-एनसीआर में इस साल AQI का औसत 170 रहा. ये डाटा इस साल जनवरी से लेकर अगस्त तक का है. वहीं पिछले साल इस दौरान यानी जनवरी से अगस्त 2024 में औसत AQI 184 रहा था. जबकि, 2023 की बात की जाए तो ये AQI का औसत 172 रहा था और 2022 में 187 AQI का औसत रहा.
साल 2020 से 2018 का औसत AQI
वहीं 2020 में AQI का औसत 156 रहा. साल 2020 में कम AQI रहा. इसको लेकर मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन था. इस दौरान AQI 147 पर आ गया था. इसके अलावा साल 2019 में औसत AQI- 192, साल 2018 में औसत AQI-201 था. वहीं इस साल दिल्ली का औसत AQI साल 2020 को छोड़कर 2018 से अब तक AQI का असत कम रहा है.
हालांकि, दूसरी ओर मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी से अगस्त के दौरान में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा गुजरा, जब दिल्ली का AQI 400 से ज्यादा हो. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि एयर क्वालिटीमैनेजमेंट कमीशन वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और कमी के लिए कई उपाय करने और दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कई स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है.
इन इलाकों में AQI 300 के पार
आज दिल्ली के आनंद विहार का AQI- 326, अशोक विहार का AQI-312, बवाना का AQI-327, बुराड़ी का AQI- 309, चांदनी चौक का AQI-318, जहांगीरपुरी का AQI- 329, नरेला का AQI-314, नेहरू नगर का AQI- 317, पटपड़गंज का AQI- 303 और वजीरपुर का AQI- 353 है. ये इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 300 के पार है.






