प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों के लिए राहत की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। ‘सशक्त महिला सम्पन्न भारत’ अभियान के अंतर्गत ‘पहल अ माइलस्टोन’, टाइम्स ग्रुप और निर्मल जन सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में देशभर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली के आर.के. पुरम सेक्टर-2 पार्क में एक विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों गरीबों, जरूरतमंदों और समाज के दबे-कुचले वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में पहल पत्रिका के संपादक शूरवीर सिंह नेगी, निर्मल जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता, ‘पहल अ माइलस्टोन’ समूह से जुड़े आनंद सिंह, प्रकाश मेहरा (एग्जीक्यूटिव एडिटर, टाइम्स ग्रुप), राकेश गरसे, रामवीर टोकस, रामवीर सिंह टोकस, राजीव पाठक, संघ के जिला श्रमिक कार्यकर्ता मथुरा प्रसाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इससे पहले 26 दिसंबर को भी ‘पहल अ माइलस्टोन’ की ओर से सफदरजंग अस्पताल और एम्स अस्पताल के बाहर हजारों जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को कंबल वितरित किए गए थे। उल्लेखनीय है कि ‘पहल अ माइलस्टोन’ पत्रिका कोरोना काल से ही देश के विभिन्न राज्यों में निरंतर समाजसेवा से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है।

वक्ताओं ने रखे अपने विचार
इस अवसर पर पहल पत्रिका के संपादक शूरवीर सिंह नेगी ने कहा, “ठंड के इस कठिन समय में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना हमारा सामाजिक दायित्व है। ‘पहल अ माइलस्टोन’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का संकल्प है। हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति ठंड, भूख या अभाव के कारण असहाय न रहे।”
निर्मल जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा “सेवा ही हमारा मूल उद्देश्य है। समाज के कमजोर वर्गों की मदद से ही एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण संभव है। इस तरह के कार्यक्रम आगे भी लगातार चलते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके।”
वहीं आनंद सिंह ने कार्यक्रम को लेकर कहा “पहल अ माइलस्टोन का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। सभी सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों को मिलकर ऐसे कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए, तभी बदलाव संभव है।”
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी देशभर में इसी तरह के सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया।







