सतीश मुखिया
मथुरा : थाना जमु नापार क्षेत्र के तैयापुर की शिवनगर कालोनी में बृहस्पतिवार रात पुरानी रंजिश को लेकर प्लॉट पर सो रहे युवक पर नामजद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो नामजद हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात रमेश उर्फ पप्पू 48 वर्ष अपने घर के समीप खाली प्लॉट में चारपाई पर सो रहे थे।
आरोप है कि यहां छोटू, महेश और आकाश पहुंचे। तीनों ने रमेश से गाली गलोज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर छोटू ने रमेश पर तमंचा से फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों को देखते ही हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल रमेश को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सको ने उसे उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने रात को ही फॉरेंसिक टीम को वारदात स्थल पर बुला लिया फॉरेंसिक टीम ने वारदात स्थल से एकत्रित किए हैं। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने छोटू, महेश आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
रमेश के बेटे राहुल चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था। जिसमें राजीनामा भी हो गया था लेकिन वह लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसकी शिकायत थाने में की गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया। यदि पुलिस सही समय पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज उसके पिता जिंदा होते।
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे के कर्म की जांच की जा रही है साथ ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जल्द ही हत्यारोपी गिरफ्तार हो जाएंगे।