नई दिल्ली: एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान की टीम भारत से क्या हारी उसका अपना ही बोर्ड खिलाड़ियों का मानो दुश्मन बन गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ियों को लाखों का नुकसान होने वाला है. पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे कई खिलाड़ियों की एनओसी रद्द कर दी है. ये एनओसी उन्हें विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए दी गई थी. अब ये खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग में नहीं खेल पाएंगे, नतीजा जो पैसा इन्हें मिलना था वो अब नहीं मिलेगा.
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों को नुकसान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शादाब खान को नुकसान होगा, ये चारों खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलने वाले थे. इन चारों के अलावा फहीम अशरफ और खुशदिल शाह को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलना था इनकी एनओसी भी कैंसिल हो गई है.
बौखलाई हुई है पीसीबी
पीसीबी अपनी टीम की खराब परफॉर्मेंस से बौखलाई हुई है. एशिया कप में पाकिस्तान की टीम फाइनल तक तो पहुंची लेकिन उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम एशिया कप में तीनों मैच हार गई. पाकिस्तान के पास फाइनल जीतने का मौका था एक वक्त था जब ये टीम मैच में जीत हासिल करती हुई नजर आ रही थी लेकिन तिलक वर्मा, शिवम दुबे की बेहतरीन बल्लेबाजी ने ऐसा नहीं होने दिया.
सईम अय्यूब-हारिस रऊफ का पत्ता साफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कुछ बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. जिनमें हारिस रऊफ और सैम अय्यूब का नाम भी शामिल है. वैसे ये दोनों खिलाड़ी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के खिलाड़ी ही माने जाते हैं लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों का भविष्य अब अधर में लटकने की आशंका है.