प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उनकी सुरक्षा में एक गंभीर चूक का मामला सामने आया। यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्णिया से अररिया की ओर जा रहे थे। इस यात्रा में उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे।
कब और कहां हुई घटना ?
पूर्णिया सिटी और कसबा के बीच रोड शो के दौरान। एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया। कुछ स्रोतों के अनुसार, उसने राहुल गांधी को गले लगाने की कोशिश की, जबकि अन्य का कहना है कि उसने उनके गाल पर चुंबन (किस) लिया। मौके पर मौजूद SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। युवक को पकड़कर हटा दिया गया, और कुछ खबरों में दावा किया गया कि उसे जोरदार घूंसा मारा गया।
सुरक्षा चूक का प्रभाव
इस घटना ने राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए, खासकर तब जब उन्हें Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। हजारों की भीड़ के बीच एक व्यक्ति का इतने करीब पहुंच जाना सुरक्षा बलों की तैयारियों पर सवाल उठाता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें राहुल गांधी को बाइक चलाते और युवक को उनके पास पहुंचते देखा गया।
वोटर अधिकार यात्रा
यह 16-दिवसीय यात्रा बिहार में कथित वोट चोरी और चुनावी गड़बड़ियों के खिलाफ चलाई जा रही है। इसका समापन 1 सितंबर को पटना में होगा। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं, जैसे प्रियंका गांधी वाड्रा (संभावित), अखिलेश यादव (30 अगस्त), और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (27 अगस्त)। यात्रा के दौरान अररिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि “चुनाव आयोग ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया, जबकि बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।”
राहुल ने बुलेट मोटरसाइकिल चलाई
राहुल गांधी ने पूर्णिया से अररिया जाते समय जलालगढ़ ब्लॉक में एक ढाबे पर रुककर चाय पी और समर्थकों से बातचीत की। यात्रा के दौरान राहुल ने करीब 2 किलोमीटर तक बुलेट मोटरसाइकिल चलाई, जिसमें उनके पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। तेजस्वी यादव भी एक अन्य बाइक पर अपने सुरक्षाकर्मी के साथ सवार थे।