जयपुर. राजस्थान के माउंट आबू में देह व्यापार को लेकर अब सियासी तूफान खड़ा हो गया है. इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब भाजपा की एक महिला नेता ने मंच से कहा कि माउंट आबू में अब देह व्यापार के लिए नाबालिग बच्चियों को लाया जा रहा है. यह स्थान अब बैंकॉक जैसा बनता जा रहा है. यह बयान भाजपा की जिला मंत्री गीता अग्रवाल ने एक पार्टी बैठक के दौरान दिया. खास बात यह रही कि इस मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर भी मौजूद थीं. उनके सामने ही यह बात सार्वजनिक रूप से कही गई.
इस बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भाजपा पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “यह बात हम नहीं, आपकी पार्टी की महिला पदाधिकारी कह रही हैं. माउंट आबू की हालत चिंताजनक है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए और वहां चल रहे देह व्यापार को तुरंत बंद करवाया जाए.” संयम लोढ़ा के इस बयान पर भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, “जांच जरूर होनी चाहिए कि आखिर कौन लोग हैं जो छोटे-छोटे बच्चों से अनैतिक कार्य करवाने में लगे हैं. मेरा अपना विधानसभा क्षेत्र भी इस तरह की गतिविधियों से अछूता नहीं रहा है. मैंने खुद कई बार शिकायत की है. संभव है कि बाहर से आए लोग इस कृत्य में शामिल हों. पूरे प्रदेश में इस पर सघन जांच और कार्रवाई होनी चाहिए.”
अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या माउंट आबू में वाकई ऐसी गतिविधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाती है या नहीं. फिलहाल इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है.