प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 27 जून को नरेला में 105 नई भगवा (नारंगी) रंग की DEVI (Delhi EV Inter-connector) इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, उन्होंने नरेला के सेक्टर A9 में एक नए अत्याधुनिक बस डिपो का उद्घाटन भी किया। यह कदम दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण और परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नई बसें और उनका रंग
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में 105 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई हैं, जिन्हें DEVI बसों के नाम से जाना जाता है। इन बसों का रंग भगवा (नारंगी) रखा गया है, जो पहले की हरी बसों से अलग है। इस रंग परिवर्तन को लेकर विपक्ष ने राजनीतिक फायदे का आरोप लगाया है, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “दिल्ली में सभी राज्यों के लोग रहते हैं, और यह रंग शहर की विविधता को दर्शाता है।”
LIVE | 150 नई DEVI बसों एवं नरेला A-9 टर्मिनल का लोकार्पण समारोह https://t.co/6OXCLAcjf6
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 27, 2025
नरेला में सेक्टर A9 में केवल 90 दिनों में तैयार किए गए नए बस डिपो का उद्घाटन किया गया। यह डिपो इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग और रखरखाव के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।यह उत्तर दिल्ली के बाहरी इलाकों में आवागमन को बेहतर बनाने और बसों के संचालन को सुचारू करने में मदद करेगा।
क्या है बसों की विशेषताएं ?
ये बसें पर्यावरण अनुकूल और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं, जैसे कि आरामदायक सीटें, बेहतर वेंटिलेशन और चार्जिंग के लिए उचित व्यवस्था। ये बसें 9 अलग-अलग रूटों पर चलेंगी, जिससे दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
आज राजधानी में लगभग 2000 इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण के अनुकूल, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव दे रही हैं। यह केवल एक तकनीकी बदलाव नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों के जीवन को सरल और प्रदूषण रहित बनाने की दिशा में लिया गया ठोस कदम है।
हमारा लक्ष्य है कि इस वर्ष के अंत तक इलेक्ट्रिक… pic.twitter.com/MrXZVg0SKY
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 27, 2025
बसों के भगवा रंग को लेकर विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है। जवाब में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि “उनकी सरकार दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को पूरा कर रही है और पिछली आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।”
पर्यावरण और परिवहन पर जोर !
यह कदम दिल्ली सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत साल के अंत तक 4,000 इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने का लक्ष्य है, ताकि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इससे पहले, 2 मई को सीएम रेखा गुप्ता ने 400 DEVI इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी, और 6 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 200 और इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया था।
क्या है सरकार की प्रतिबद्धता !
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि “उनकी सरकार दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी जोर दिया कि यह पहल न केवल प्रदूषण को कम करेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम से भी निजात दिलाएगी।
LIVE | 150 नई DEVI बसों एवं नरेला A-9 टर्मिनल का लोकार्पण समारोह https://t.co/6OXCLAcjf6
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) June 27, 2025
दिल्ली सरकार का यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा प्रयास है, बल्कि यह दिल्लीवासियों को बेहतर और टिकाऊ परिवहन सुविधा प्रदान करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण है। नरेला बस डिपो और नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगा। हालांकि, बसों के रंग को लेकर राजनीतिक विवाद भी चर्चा का विषय बना हुआ है