नई दिल्ली : स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है, उठने के बाद सबसे पहले हम अपना मोबाइल चेक करते हैं, यहां तक की सोते वक्त भी फोन को अपने पास रखकर सोते हैं. चाहें एंटरटेनमेंट करना हो, या कोई रिसर्च या फिर कोई जरूरी ईमेल भेजना हो ये हमारे हर काम को आसान कर देता है. नया फोन लेते समय कई बार लोग इस दुविधा में भी रहते हैं कि उन्हें मोबाइल ऑनलाइन खरीदना चाहिए या फिर ऑफलाइन.
हालांकि स्मार्टफोन खरीदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शन अच्छे हैं और दोनों ही तरीकों के अपने नफा-नुकसान हैं. इसलिए अपनी जरूरत और प्राथमिकताओं के मुताबिक ही आपको इनमें से कोई एक विकल्प चुनना चाहिए. चलिए आपके इस काम को कुछ बातें बताकर हम आसान बना देते हैं.
स्मार्टफोन ऑनलाइन लें या ऑफलाइन?
कई बार स्मार्टफोन कंपनियां ही आपकी इस दुविधा को कम कर देती है. कई कंपनियां अपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करती हैं और कई बार कुछ स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन परचेज के लिए ही अवेलेबल रहते हैं. अगर ऑनलाइन सीरीज वाले फोन किसी रिटेलर के पास मिल भी जाएं तो उनकी कीमत ऑनलाइन मिलने वाले ऑफर से कहीं ज्यादा होती हैं. ऐसे में उन फोन को ऑनलाइन लेना ही बेहतर है.
आप फोन ऑनलाइन लें या ऑफलाइन ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके लिए क्या ज्यादा जरूरी है, कम कीमत पर फोन खरीदना या फिर फोन को अपने हाथों में लेकर उसे परखने के बाद खरीदना.
स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीदने के फायदे
अगर आपके लिए फोन की कीमत सबसे ज्यादा मायने रखती है तो स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल आमतौर पर ऑनलाइन फोन की कीमतें रिटेल स्टोर की तुलना में काफी कम होती है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बल्क में फोन खरीदते हैं इसलिए कस्टमर्स को ज्यादा बेहतर डील ऑफर कर पाते हैं. इसके अलावा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप अलग-अलग ब्रांड के फोन की तुलना आसानी से कर सकते हैं और उन फोन के बारे में लोगों के रिव्यू भी पता कर सकते हैं.
यानी ऑनलाइन फोन खरीदते समय आप कई सारी वेबसाइट और कंपनियों के स्मार्टफोन आसानी से कंपेयर करके डिसीजन ले सकते हैं कि कौन से मोबाइल खरीदना और किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदना है.
स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीदने के नुकसान
ऑनलाइन फोन खरीदने में साइबर फ्रॉड होने का खतरा होता है. इसलिए अगर आप टेक फ्रेंडली नहीं है तो आपको ऑनलाइन फोन खरीदने से बचना चाहिए. साथ ही फोन आपको हाथों में कैसा महसूस हो रहा है, या उसका कैमरा कैसा परफॉर्म कर रहा है, इसका अनुभव भी ऑनलाइन फोन खरीदते समय आप नहीं कर पाएंगे. जब फोन आपके पास डिलीवर हो जाएगा तब ही आप ये सब चेक कर पाएंगे और अगर फोन का फील आपको पसंद न आया तो रिटर्न करना मुश्किल होता है जब तक कि फोन में कोई टेक्निकल या फिजिकल डैमेज न हो.
ऑफलाइन स्मार्टफोन खरीदने के फायदे
ऑफलाइन स्मार्टफोन खरीदने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आप फोन को अपने हाथ में लेकर, उसके फीचर्स को देख समझ कर तसल्ली होने के बाद फोन खरीद सकते हैं. क्रोम, रिलायंस डिजिटल और कई दूसरी रिटेल चैन अवेलेबल हैं जहां पर आप फोन को तसल्ली से देखने के बाद खरीद सकते हैं या पसंद न आने पर कोई और ऑप्शन देख सकते हैं. दूसरा फायदा ये हैं कि ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी करने पर फ्रॉड होने की संभावना बहुत कम होती है.
ऑफलाइन स्मार्टफोन खरीदने के नुकसान
ऑफलाइन फोन खरीदने पर जो सबसे बड़ा अंतर या कहें कि नुकसान देखने को मिलता है, वो है फोन की कीमत. आमतौर पर जो ऑफर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होते हैं वो रिटेल स्टोर्स में देखने को नहीं मिलते. इसके अलावा जैसा कि ऊपर बताया कि कई ऐसे फोन हैं जो सिर्फ ऑनलाइन ही मिलते हैं, जिन्हें आप रिटेल स्टोर से चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगे.
इन बातों के अलावा, स्मार्टफोन खरीदने से पहले रिसर्च करनी चाहिए. इसके लिए यूजर्स के रिव्यू और एक्सपर्ट ओपिनियन की मदद ले सकते हैं. कई बार ऑफलाइन स्मार्टफोन परचेज पर भी आकर्षक बैंक ऑफर मिल जाते हैं. आपको ज्यादा फायदा मिले इसके लिए कोई भी डिसीजन लेने से पहले ऑनलाइन और इन-स्टोर ऑफर की तुलना जरूर कर लें.