स्पेशल डेस्क/देहरादून : पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। और पत्रकारिता में आज भी काफी कुछ सीखने और समझने की ज़रूरत है वहीं हम तमाम पत्रकारिता की पस्तकों को पढ़ने और देखने के बाद भी कहीं न कहीं बहुत चीजें रह जाती हैं जो हम सीख नहीं पाते हैं। हमें जरूरत है एक सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता की जो हमें भविष्य में एक नई उम्मीद नई दिशा की ओर ले जाए।
पत्रकारिता के लिए हाल ही में प्रकाश मेहरा के द्वारा प्रकाशित पुस्तक (अंग्रेजी) “वे टू जर्नलिज्म” ने हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में (लंदन,कनाडा,अमेरिका आदि) भी एक नई सीख देने का प्रयास किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है इस पुस्तक से पत्रकारिता को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है इस पुस्तक ने सिर्फ हमारे देश का नहीं बल्कि पत्रकारिता का भी नाम रोशन किया है।
वहीं “वे टू जर्नलिज्म” पुस्तक का हिंदी संस्करण आने वाले कुछ सप्ताह में प्रकाशित होने वाली है इसी बीच एक बार फिर लेखक के लिए कई शुभकामनाओं की झड़ी लग गई हैं इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकाश मेहरा की सराहना करते हुए कहा कि “मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री प्रकाश मेहरा पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर आधारित “वे टू जर्नलिज्म” नामक हिंदी पुस्तक प्रकाशित कर रहे हैं।
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता ने देश के सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक पहलुओं की समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पत्रकारिता की समृद्ध परंपरा ने जन-जागरूकता के साथ देश और समाज को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
वे टू जर्नलिज्म अपने नाम के अनुरूप आधुनिक युग में पत्रकारिता के लिए निर्धारित मानकों और उसके व्यापक वैश्विक परिप्रेक्ष्य को पहचानने का एक सफल प्रयास है। पत्रकारिता से देश के असंख्य लोगों की अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं। सफल पत्रकारिता की पहचान जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। यह समाज में बदलाव लाने का एक प्रभावी माध्यम भी है।
प्रकाशित पुस्तक पत्रकारिता के पथ पर चल रहे युवाओं को इसकी व्यापकता और समग्रता से परिचित कराने तथा शोधार्थियों के लिए भी उपयोगी होगी। आशा है कि लेखक श्री प्रकाश मेहरा का यह प्रयास पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड के योगदान को पहचानने में सहायक होगा। पुस्तक के सफल प्रकाशन के लिए शुभकामनाएँ।”