प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: बंगाल और भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ कभी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर सीधे पाकिस्तान को निशाना बनाकर एक लंबी पोस्ट लिखी है. गोस्वामी ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट में लिखा, ‘और मैं यही कहता हूं आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते. अभी नहीं, कभी नहीं. जब बीसीसीआई और सरकार ने भारत को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने से मना कर दिया, तो कुछ लोगों ने यह कहने की हिम्मत की, “ओह, लेकिन खेल को राजनीति से ऊपर होना चाहिए।” सच में? क्योंकि जहाँ तक मेरा मानना है।
Requesting all Indian players in the IPL to wear a black armband this week atleast .
In memory of the innocent lives lost in Kashmir.Play the game. But let the world watching know.
Cricket reaches millions across borders — this small gesture can spread awareness and show…— Shreevats goswami (@shreevats1) April 23, 2025
निर्दोष भारतीयों की हत्या करना उनका राष्ट्रीय खेल लगता है. और अगर वे इसी तरह खेलते हैं तो समय आ गया है कि हम उस भाषा में जवाब दें जिसे वे वास्तव में समझते हैं. बल्ले और गेंद से नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प के साथ, गरिमा के साथ, शून्य सहनशीलता के साथ. मैं क्रोधित हूं. मैं पूरी तरह टूट चुका हूं. कुछ महीने पहले, मैं लीजेंड्स लीग के लिए कश्मीर में था। मैं पहलगाम से गुजरा, स्थानीय लोगों से मिला, उनकी आँखों में उम्मीद की किरणें लौटती देखीं। ऐसा लगा जैसे शांति आखिरकार लौट आई है।’
Praying for the families of the deceased. Those responsible for this will pay. India will strike. #Pahalgam
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 22, 2025
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर समेत कई स्टार क्रिकेटर्स ने भी आतंकी हमले को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने मृतकों की फैमिली के लिए प्रार्थना की। गंभीर ने लिखा कि हम स्ट्राइक करेंगे. इसके अलावा युवराज सिंह, शुभमन गिल समेत अन्य प्लेयर्स ने भी इसे लेकर पोस्ट लिखा।