नई दिल्ली : हवा की धीमी रफ्तार के चलते दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में शनिवार को भी प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना रहा। शुक्रवार को जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 367 रहा तो वहीं शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 दर्ज किया गया। दिल्ली के सात इलाकों में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में रहा। सफर के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। सफर के अनुसार दिल्ली में हवा की रफ्तार 4 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा से चल रही है।
नहीं हो रहा प्रदूषण के छोटे कणों का बिखराव
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गति धीमी होने के कारण दिल्ली में प्रदूषण के छोटे कणों का बिखराव नहीं हो रहा है। शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण में छोटे कणों की भूमिका 56 फीसदी रही। दिल्ली में शनिवार को एक भी ऐसा क्षेत्र नहीं रहा जहां पर प्रदूषण बेहद खराब न रहा हो। इसके साथ ही वजीरपुर, एनएसआईटी द्वारका, शादीपुर, जहांगीपुरी , नेहरु नगर, रोहिणी और पंजाबी बाग में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।
सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा वजीरपुर क्षेत्र
सबसे अधिक प्रदूषित शनिवार को वजीरपुर क्षेत्र रहा जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 437 दर्ज किया गया। सफर के अनुसार अगले छह दिनों तक प्रदूषण खराब एवं बेहद खराब श्रेणी के बीच बना रहेगा। फिलहाल अगले दो दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगा। इसमें मंगलवार से कुछ कमी आने की संभावना है। दिल्ली में हवा की धीमी रफ्तार एवं बढ़े हुए तापमान के कारण फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी।







