नई दिल्ली: रूसी तेल खरीदने के बदले में भारत पर अमेरिका की ओर से लगाया गया एक्स्ट्रा 25 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है. लेकिन एक मोर्चे पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के सामने घुटने टेक दिए हैं. उन्होंने इस टैरिफ को दवाओं के इंपोर्ट पर लागू नहीं किया है. इसका कारण भी है. अमेरिका में भारत की दवाएं सस्ती हेल्थ सर्विस प्रोवाइड कराने में काफी मददगार होती हैं. खासकर भारत की जेनरिक दवाओं का इंपैक्ट अमेरिका में काफी ज्यादा है. जिसके कारण फार्मा को टैरिफ से बाहर रखने का फैसला लिया गया है.
भारतीय फार्मास्युटिकल अलायंस के महासचिव सुदर्शन जैन ने एएनआई की रिपोर्ट में कहा कि भारतीय दवा उद्योग को अमेरिका के तत्काल टैरिफ इंफोर्समेंट से “बाहर” किया गया है, क्योंकि जेनेरिक दवाएं अमेरिका में सस्ती हेल्थ सर्विस बनाए रखने के लिए “महत्वपूर्ण” हैं. यह क्षेत्र वर्तमान में धारा 232 के तहत जांच के तहत समीक्षाधीन है. जेनेरिक दवाएं अमेरिका में किफायती स्वास्थ्य सेवा के लिए महत्वपूर्ण हैं और आम तौर पर बहुत कम प्रॉफिट मार्जिन पर उपलब्ध होती हैं. रोगियों के उपचार के लिए उनकी निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना आवश्यक है.
इसके अलावा, बसव कैपिटल के को-फाउंडर संदीप पांडे ने मिंट की रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका को भारत द्वारा आयातित दवाओं का हिस्सा लगभग 6 फीसदी है. जिसकी वजह से अमेरिकी मेडिकेयर सिस्टम की भारत पर महत्वपूर्ण निर्भरता है. 27 अगस्त, 2025 को 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद, भारतीय दवा निर्यातकों ने अपने शिपमेंट ऑस्ट्रेलिया ट्रांसफर करना शुरू कर दिया, जिससे अमेरिकी मेडिकेयर सिस्टम की स्थिरता को खतरा होने की आशंका थी. पांडे ने बताया कि यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय दवाओं को 50 फीसदी टैरिफ से बाहर रखा, जबकि वित्त वर्ष 2025 में भारत ने उसके कुल दवा निर्यात का लगभग 40 फीसदी हिस्सा निर्यात किया था.
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका अपनी दवा सप्लाई के लिए भारत पर अत्यधिक निर्भर है, और उसकी लगभग आधी जेनेरिक दवाइयां भारत से आती हैं. हेल्थ सर्विस की महत्वपूर्ण भूमिका और अमेरिका में पहले से ही हाई हेल्थ सर्विस कॉस्ट को देखते हुए, उनका अनुमान है कि दवाओं पर तत्काल कोई बड़ा शुल्क लगाए जाने की संभावना कम है.
अगर टैरिफ वापस नहीं लिया गया होता तो
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार अगर नौबत आ गई और दवा शुल्क वापस नहीं लिए गए, तो कंपनियों को अपने अमेरिकी पोर्टफोलियो में काफी कटौती करनी पड़ सकती है (कुछ मामलों में, पूरी तरह से बाहर निकलना पड़ सकता है) और बढ़ी हुई कॉस्ट का बोझ मरीज़ों पर डालने जैसे अन्य विकल्पों पर विचार करना पड़ सकता है. भारतीय कंपनियों के अमेरिकी जेनेरिक पोर्टफोलियो में कई मॉलीक्यूल्स पहले से ही बहुत कम मार्जिन दे रहे हैं, इसलिए कंपनियों को अमेरिका में उनकी बिक्री बंद करनी पड़ सकती है, खासकर कीमतों में लगातार गिरावट को देखते हुए.
अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने में लगने वाले लंबे समय (इन सुविधाओं के चालू होने तक पॉलिसीज बदल सकती हैं) और, इससे भी महत्वपूर्ण बात, हाई कॉस्ट स्ट्रक्चर को देखते हुए, उन्हें भारतीय कंपनियों द्वारा अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बढ़ाने के लिए कोई खास प्रयास करने की उम्मीद नहीं है. सबसे खराब स्थिति में, जहां कंपनियां अपने अमेरिकी जेनेरिक पोर्टफोलियो में भारी कटौती करती हैं, ब्रोकरेज का मानना है कि इससे काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि भारतीय कंपनियों को भारत और यूरोपीय यूनियन/आरओडब्ल्यू में विकास को आगे बढ़ाने के लिए अधिक आक्रामक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता हो सकती है, जिससे संभावित रूप से मूल्य प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है.
कौन सी कंपनियों पर पड़ेगा असर?
जेफरीज़ के अनुसार, जेनेरिक दवा मेकर और कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (सीएमओ) को कड़ी मूल्य निर्धारण प्रतिस्पर्धा और अमेरिकी बिक्री पर उनकी अत्यधिक निर्भरता के कारण नए टैरिफ से गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
जाइडस लाइफसाइंसेज अमेरिका में ओरल सॉलिड डोज (ओएसडी) फ़ॉर्मूलेशन से प्राप्त रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा होने के कारण, कंपनी टैरिफ के संभावित प्रभावों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील है. खास बात तो ये है कि कंपनी की अमेरिका से 45 फीसदी की सेल होती है.
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज अपने रेवेन्यू का 25 फीसदी से अधिक अमेरिका में इंजेक्शन योग्य दवाओं से प्राप्त करती है, जो मूल्य निर्धारण के दबाव के अधीन हो सकती है. अमेरिका में उसकी सेल करीब 43 फीसदी है.
ग्लैंड फार्मा की अमेरिका से सेल 54 फीसदी है. वैसे एक सीएमओ के रूप में, ग्लैंड फार्मा के रेवेन्यू का एक हिस्सा अमेरिका स्थित ग्राहकों के लिए मैन्युफैक्चरिंग से प्राप्त होता है. टैरिफ में वृद्धि सीधे तौर पर इसके कमर्शियल ऑपरेशन को प्रभावित कर सकती है.
बायोकॉन की अमेरिका से 50 फीसदी की बिक्री होती है. यद्यपि भारत से अमेरिका को जेनरिक दवाओं का प्रत्यक्ष निर्यात 30 फीसदी से भी कम है, लेकिन कॉस्ट में किसी भी प्रकार की वृद्धि इसके प्रतिस्पर्धी रुख को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है.