प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
डासना: शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के सान्निध्य में पांच दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह महायज्ञ श्यामा श्याम मंदिर, मुजफ्फरनगर में संपन्न हो रहा है, जो 7 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगा।
इस महायज्ञ का उद्देश्य विश्व में सनातन धर्म की रक्षा, हिन्दू परिवारों की सुरक्षा, इस्लामिक जिहादियों के विनाश, तथा भक्तों की सात्विक मनोकामनाओं की पूर्ति बताया गया है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी का वक्तव्य
महायज्ञ के उद्घाटन अवसर पर महामंडलेश्वर ने कहा “आज हम सनातन धर्म के मानने वाले अपने धर्म, राष्ट्र, परिवार और अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं। हमने सदैव अहिंसा और सत्य का पालन किया, परंतु हमें कमजोर समझ कर इस्लामिक जिहादी विश्वभर में निर्दोष हिन्दुओं का नरसंहार कर रहे हैं। इनका सम्पूर्ण विनाश किए बिना मानवता की रक्षा संभव नहीं है।”
उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं में इतना सामर्थ्य नहीं बचा कि वे अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकें।
“हम धर्मविहीन, कायर और अकर्मण्य हो चुके हैं, इसी कारण हर जगह हमारी दुर्गति हो रही है। बांग्लादेश, जिसे हमने आजाद कराया, आज हमारे लिए कसाईखाना बन गया है। मां बगलामुखी और भगवान महादेव ही हमें इस विनाश से बचा सकते हैं।”
श्रीमद्भगवद्गीता की व्याख्या का आयोजन
महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज श्रीमद्भगवद्गीता की सरल व्याख्या भी करेंगे।
महायज्ञ में प्रमुख उपस्थितियां
- मुख्य यजमान: संजय धीमान जी
- आज के यजमान: प्रवीण महादेव
विशिष्ट अतिथि
डॉ. उदिता त्यागी (मुख्य संयोजक, विश्व धर्म संसद), यति अभयानंद, यति धर्मानंद, डॉ. योगेंद्र योगी, मोहित बजरंगी आदि मौजूद रहे।
व्यवस्था और सहभागिता
महायज्ञ की संपूर्ण व्यवस्था राजू सैनी और उनके सहयोगियों द्वारा की जा रही है। यज्ञ में बिट्टू सिखेड़ा, मनोज सैनी, शालू सैनी, मनोचा खंडेलवाल, योगेंद्र शर्मा, संजीव जैन सहित अनेक भक्तों ने आहुति प्रदान की।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने सम्पूर्ण सनातन धर्मियों से आह्वान किया है कि वे इस यज्ञ में सम्मिलित होकर धर्म, राष्ट्र और मानवता की रक्षा में सहभागी बनें।