सतीश मुखिया/मथुरा। विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र बलदेव की मेडिकल टीम के द्वारा विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में पंजीकृत लगभग 119 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य टीम के प्रभारी डॉ सलीम ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से बच्चों में आंख, त्वचा, कान, दांतों तथा अन्य रोगों का पता लगाया जा रहा है, ताकि समय से उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से ग्राम वासियों को एनीमिया से बचाव और उसके कारणों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।डॉ सलीम ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विकास खंड बलदेव के सभी 165 विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सभी राजकीय इंटर कालेजों में अध्ययनरत छात्रों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश पाठक ने उपस्थित अभिभावकों को हीट वेव से बचाव, स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थय कैसे बनाए जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक डॉ जगदीश पाठक, शिक्षिका ममता रानी, गीता सक्सेना, आंगनबाड़ी पूजा रानी आदि की उपस्थिति रही।