मुरार सिंह कंडारी
देहरादून : विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर कॉर्पोरेट CSR ONGC तथा हिमालयन रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर (HRMC) द्वारा आज सहसपुर ब्लॉक में टाइप-1 डायबिटीज सेंसर किट वितरण एवं महिला स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिलाओं और बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समयबद्ध पहचान विकसित करना था।

देहरादून के सहसपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी थे।

विश्व डायबीटीज दिवस के अवसर पर कॉर्पोरेट सीएसआर ओएनजीसी तथा हिमालयन रिसोर्स मैनेजमेंट द्वारा किए गए इस अभियान में टाइप 1 डायबिटीज सेंसर किट वितरण एवं स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओएनजीसी की पूर्व निदेशक डॉ. सुषमा रावत, विशेषज्ञ डॉ. जिज्ञासा, एचआरएमसी के निदेशक डॉ. सेमवाल, बीडीओ मुन्नी शाह जी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर में लगभग 400 महिलाओं ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ अपने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विस्तृत परामर्श प्राप्त किया।
अपने संबोधन में श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है। महिलाएँ, बच्चियाँ और बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें तथा समय-समय पर नियमित जाँच अवश्य कराएँ। इसी से गंभीर बीमारियों को समय रहते रोका जा सकता है।”
उन्होंने ONGC द्वारा किए जा रहे सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रभावी है।
कार्यक्रम के दौरान टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित 25 लाभार्थियों को आगामी 6 महीनों के लिए सेंसर किट भी वितरित की गईं, ताकि बच्चों और युवाओं में नियमित मॉनिटरिंग संभव हो सके।
इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य, एनीमिया, BP, PCOD, गर्भावस्था से जुड़े जोखिम तथा सामान्य पोषण पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।भरी संख्या में मौजूद स्थानीय समुदाय ने इस पहल का स्वागत करते हुए ONGC व HRMC के सहयोग की सराहना की।







