सतीश मुखिया
मथुरा: थाना हाइवे पुलिस ने वादिया मुकदमा की सूचना पर थाना हाईवे जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0691/2025 धारा 305/317(2)/317(5) बीएनएस में वांछित अभियुक्त छीतर सिंह पुत्र बाबूलाल नि0 सीकरी चार हिस्सा फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा उम्र 43 वर्ष व 05 अभियुक्ताओं को मय माल 04 अदद पीली धातु चेन, 02 अदद अँगूठी पीली धातु, 04 अदद कंगन पीली धातु, 05 अदद टाप्स पीली धातु व 01 अदद लोकेट पीली धातु, 08 अदद पाजेब सफेद धातु, 05 अदद अँगूठी सफेद धातु, 5220 रुपये एंव घटना में प्रयुक्त वैन ईको गाडी संख्या UP80FT9318 सहित गोवर्धन से गोवर्धन चौराहा की औऱ आने वाले रास्ते पर एसबीआई बैंक से 200 मीटर आगे गोवर्धन चौराहे के पास थाना हाईवे जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा गया। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शैलेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, श्विक्रान्त तोमर उ0नि0/चौकी प्रभारी सतोहा, मिथलेश उपाध्याय म0उ0नि0/चौकी प्रभारी बालाजीपुरम, श्निक्की कुमारी म0उ0नि0 थाना हाईवे जनपद मथुरा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।