नई दिल्ली. एशिया कप सुपर फोर का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. भारत और श्रीलंका की टीमों ने एक समान 202 रन का स्कोर किया जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया. जहां भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को धाराशाई कर भारत को आसान जीत दिला दी. अर्शदीप ने एशिया कप सुपर 4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में अपनी सफलता का श्रेय वाइड यॉर्कर फेंकने की अपनी काबिलियत को दिया.
श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) और कुसल परेरा (Kusal Perera) ने शुक्रवार को अर्शदीप के दो ओवरों में 26 रन जुटाए. लेकिन बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अच्छी वापसी की और सुपर ओवर में सिर्फ दो रन दिए और साथ ही परेरा और दासुन शनाका के विकेट भी लिए. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अर्शदीप ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि पावर प्ले में हमारे खिलाफ रन बने. लेकिन बाद में सभी ने योगदान दिया और मैच को सुपर ओवर तक ले गए. सुपर ओवर में मेरी योजना स्पष्ट थी कि वाइड यॉर्कर फेंको और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिर्फ ऑफ-साइड में ही रन बनाने दो.’
अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर के लिए बनाया था मास्टर प्लान.
हमारे पास मैच का रुख मोड़ने वाली खिलाड़ी हैं…वर्ल्ड कप से पहले कप्तान की गर्जना, घर में ट्रॉफी उठाने की चुनौती
कमाल के संजू सैमसन…एमएस धोनी को पीछे छोड़ बनाया महारिकॉर्ड, एशिया कप में रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या से निराश नहीं अर्शदीप
यह योजना कारगर रही जिससे कुसल परेरा और शनाका दोनों डीप प्वाइंट (रिंकू सिंह) और डीप बैकवर्ड प्वाइंट (जितेश शर्मा) पर कैच आउट हुए. इस तरह सुपर ओवर में भारत विजेता बना. अर्शदीप ने मौजूदा एशिया कप में सिर्फ दो मैच खेले हैं क्योंकि भारत दुबई की पिचों को देखते हुए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ ही खेला. लेकिन वह निराश नहीं हैं.