मुरार सिंह कण्डारी
नई दिल्ली। विश्व मानवता के लिए कार्य कर रहे राष्ट दूत हृदय संत सम्राट बाबा रतनलाल साहू हिंदुस्तानी ने शुक्रवार को दिल्ली पर संवाददाताओं से कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्राट भरतेश्वर धाम राष्ट्र मंदिर एवं सम्राट भारतीय पाठशाला जिला छतरपुर मध्यप्रदेश का भूमिपूजन जल्द से जल्द करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में मंदिर के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई थी। लेकिन भूमि पूजन से पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव और कोरोना काल के कारण इसे रोकना पड़ा था। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई तो इसमें विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा आज युवाओं को देश की आजादी के बलिदानियों से देश सेवा और समाज सेवा की सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी हमारा आग्रह निमंत्रण जरूर स्वीकार करेंगे। वह इस बाबत कई बार पीएमओ पर पत्र भेज चुके है। बाबा रतन लाल साहू हिंदुस्तानी का एकमात्र उद्देश्य सभी मनुष्यों का सांसारिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण हो।