नई दिल्ली। पैन कार्ड यानी आपका पर्मानेंट अकाउंट नंबर एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसकी जरूरत नया बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर लोन लेने, प्रॉपर्टी रजिस्ट्री तक कई जगहों पर होता है. क्या हो अगर आपका पैन कार्ड कोई और इस्तेमाल कर रहा हो. स्कैमर्स ने इसका तरीका खोज लिया है. इसका फायदा उठाकर स्कैमर्स अलग-अलग तरह की ठगी में आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी वजह से आपको वित्तिय नुकसान के साथ ही कानूनी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ सकता है.
कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है. आप incometax.gov.in पर अपने PAN से Annual Information Statement या Form 26AS डाउनलोड करके इसका पता लगा सकते हैं. इससे पता चलेगा कि आपके PAN पर कौन-कौन से लेन-देन हुए हैं. अनजान ट्रांजैक्शन का मतलब है कि आपका पैन मिसयूज हुआ है. आप दूसरे तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको UPI ऐप- GPay या Cred कोई भी ओपन करना होगा. यहां आपको क्रेडिट स्कोर पर जाना होगा.
इस पर टैप करके आपको इसे जरूरी एक्सेस देना होगा. यहां आपको क्रेडिट स्कोर नजर आएगा. आपको इसकी फुल रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा. यहां आपको देखना होगा कि क्या कोई अनजान लोन, क्रेडिट कार्ड ऐप्लिकेशन या इंक्वायरी दिख रही है.
ऐसा कुछ है, जो आपकी जानकारी के बिना हो रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि आपका पैन कोई और इस्तेमाल कर रहा है. दूसरा तरीका भी अपना Cibil Score ऑनलाइन चेक करना. आप Cibil, Experian जैसे प्लेटफॉर्म पर लॉगइन कर सकते हैं.
पहले लॉगइन नहीं किया है, तो आपको साइन-अप करना होगा. जरूरी फाइनेंशियल और पर्सनल डेटा भरना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे सबमिट करें. आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मिल जाएगी. ऐसे परिस्थिति में आपको आयकर विभाग को शिकायत करने के साथ ही अपने बैंक को भी इसकी जानकारी देनी चाहिए. साथ ही पुलिस में शिकायत करें या फिर साइबर क्राइम रिपोर्ट करें.







