सतीश मुखिया
मथुरा: 8 दिन पहले हुए बच्चों के झगड़े में थाना कोसीकलां पुलिस टीम ने कस्बा कोसीकला के नकासा मौहल्ला में रात्रि में दो पक्षों द्वारा आपस में एक दूसरे के ऊपर ईंट-पत्थर व गोलीबारी करके शांति भंग में पंजीकृत मुकदमे में धारा 191(1),191(3),190,109, 352,351(3),125,131 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा में वांछित 01 अभियुक्त आस मौहम्मद पुत्र जहीर निवासी मौहल्ला नब्बे घर निकासा कस्बा व थाना कोसीकलां जिला मथुरा उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला राठौरनगर करीमउल्लावास में राशिद की जिम से थाना कोसीकला जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया।
इस घटना से सम्बन्धित मुकदमे में पूर्व में 16 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है और इन गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास कंगाल जा रहा है और विभिन्न स्थानों से जानकारी मांगी जा रही है। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ,थाना : कोसीकला, जिला मथुरा और अन्य पुलिस कर्मियों का मुख्य सहयोग रहा।