- मिया, बीवी और… में गई पति परमेश्वर की जान
- पत्नी ने आशिक से कराया पति का बेरहमी से कत्ल
सतीश मुखिया
मथुरा: थाना कोसीकला अंतर्गत ग्राम ऐंच में रात्रि से समय हुई हत्या के संबंध में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले पुत्र पुष्कर निवासी गांव ऐंच, थाना कोसीकलां, जनपद: मथुरा उम्र 37 को आज गांव चौडरस से 100 मीटर पहले थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा से हत्या में प्रयुक्त एक अदद धारदार बांक और अभियुक्त की टी शर्ट व एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त से मौके पर Vivo कम्पनी का मोबाइल फोन माडल V2204 जिसका IMEI 78970 613738, IMEI, 78970613738 और उसमे संचालित नंबर 93196**** जब्त किया।
इस हत्याकांड में शामिल अभियुक्त की प्रेमिका को भी उसको उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव ऐंच में रात्रि के समय हुई हत्या के संबंध में थाना कोसीकला में धारा 103(1) बीएनएस 2023 पंजीकृत हुया था, जिसका सफल खुलासा करते हुये थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा मृतक गोविन्द की हत्या करने वाले अपराधी गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले और अभियुक्त की प्रेमिका जो कि मृतक गोविन्द की पत्नी अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले ने पूंछताछ में बताया कि उसका उसके गांव के ही मृतक गोविन्द की पत्नी के साथ काफी दिनों से प्रेम सम्बन्ध थे जिसके बारे में अभियुक्ता के पति मृतक गोविन्द को पता चल गया था। मृतक गोविन्द को रास्ते से हटाने के लिये मैंने मृतक गोविन्द की पत्नी के कहने पर मौका पाकर रात्रि में कृष्णा भट्टा की पथेर राजवीर के खेत में धारदार बांक से गोविन्द की हत्या कर दी थी और उसके बाद मौके से भाग गया। हमारे और गोविंद की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग है जिसका वह विरोध करता था। जिस कारण आए दिन घर में गृह क्लेश होता था।
अतः हम लोगों ने एक दिन मन बनाकर उसको रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और मौका पाकर उसको रास्ते से हटा दिया। इनके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार निर्वाल, उ0नि0 विपिन कुमार चौकी प्रभारी शाहपुर उ0नि0 किरनपाल सिह, उ0नि0 अरविन्द कुमार चौकी प्रभारी कोटवन, उ0नि0अंकित मलिक चौकी प्रभारी बठैन गेट, उ0नि0 अमरपाल तोमर, उ0नि0 उत्तम चौहान चौकी प्रभारी जिंदल चौराहा थाना कोसीकलां मथुरा और म0उ0नि0 श्री पलक सोलंकी थाना कोसीकलां मथुरा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।