संभल। उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर प्रदेश का प्रशासन चुस्त दिख रहा है। इस बीच यूपी के संभल से एक खबर सामने आई है। यहां भू-माफियाओं ने एक तालाब को ही गायब कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, संभल में भू-माफियाओं ने तालाब की आठ बीघा जमीन पर प्लॉटिंग करके करीब 80 मकान बनवा दी है। अब प्रशासन इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के एक्शन में दिख रहा है। संभावना है कि प्रशासन की बात नहीं मानने पर इनके मकानों पर बुलडोजर चल सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर…
15 दिनों के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के संभल में तालाब की करीब 80 बीघा जमीन थी। भू-माफियाओं ने इस तालाब की जमीन की प्लॉटिंग करके उन्हें बेच दी। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर लोगों ने करीब 80 मकान बना लिए हैं। वहीं, जब प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो, लोगों और भू-माफियाओं में खलबली मच गई।
संभल के तहसील प्रशासन ने करीब 40 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया है। सीएम योगी के प्रशासन ने तालाब की जमीन को 15 दिनों के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, संभल सदर के तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह तालाब की जमीन हातिम सराय में है। दबंग भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से प्लॉटिंग कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि तालाब की जमीन किसी भी कीमत पर निजी कब्जे में नहीं दी जा सकती। वहीं, प्रशासन के द्वारा इस 15 दिन के अल्टीमेटम मिलने के बाद भू-माफियाओं समेत तालाब की जमीन पर मकान बना चुके लोगों में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन का अल्टीमेटम 15 दिन में करो खाली, वरना चलेगा बुलडोजर
मिली जानकारी के अनुसार, संभल सदर के तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण और मकान को हटाने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 15 दिनों के अंदर जमीन को खाली नहीं किया जाता है तो प्रशासन इसपर बुलडोजर वाली कार्रवाई करेगा।