निक्की के कातिल साहिल गहलौत के मंसूबे भी बिल्कुल आफताब की तरह थे। जैसे आफताब ने 2 महीने पहले श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े किए थे, बिल्कुल वैसे ही साहिल भी निक्की की लाश के टुकड़े-टुकड़े करने की प्लानिंग में था। लाश को फ्रिज में डाल दिया गया था जमने के लिए। अपनी शादी के बाद वो चाहता था लाश को ठिकाने लगाना।







