नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना जारी है और धीरे-धीरे चुनाव परिणाम भी आ रहे हैं. अभी तक के रुझान के अनुसार त्रिपुरा और नगालैंड में तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. त्रिपुरा में भाजपा तो नगालैंड में एनडीपीपी (भाजपा गठबंधन) की सत्ता में वापसी लगभग तय दिख रही है. वहीं मेघालय में त्रिशंकु सरकार बनती दिख रही है.आपको बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे.
पूर्वोत्तर के चुनाव परिणाम निराशाजनक : कांग्रेस
कांग्रेस ने कुछ राज्यों के विधानसभा उप चुनावों में मिली जीत को उत्साहजनक करार देते हुए गुरुवार को कहा कि पूर्वोत्तर के तीन प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के नतीजे निराशाजनक रहे हैं, जिसके कारणों पर वह विचार करेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस त्रिपुरा में वाम दलों के साथ वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की उम्मीद कर रही थी और मेघालय में भविष्य को देखते हुए टिकट दिए गए थे.
त्रिपुरा के सीएम ने राज्य की जनता को दी जीत की बधाई
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि भाजपा की विशाल जीत हुई है. मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है. इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं.