नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद दिल्ली से महत्वपूर्ण खबर है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दे दिया है। सीएम केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद अब हाईकोर्ट जाएगी AAP
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद आम आदमी पार्टी अब हाईकोर्ट जाएगी। पार्टी ने कहा है कि वह कोर्ट का सम्मान करती है। पार्टी ने कहा कि वह इस मामले में अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई से शीर्ष अदालत के इनकार के बाद पार्टी ने कहा कि वह अदालत की सलाह के बाद अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।