नई दिल्ली: क्रिकेटर श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध और एक्ट्रेस संयुक्ता शंमुगनाथन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। करीबी उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं। संयुक्ता और अनिरुद्ध, दोनों की ही यह दूसरी शादी है। साउथ की इस एक्ट्रेस का तो इस साल की शुरुआत में ही तलाक हुआ। जानिए संयुक्ता शंमुगनाथन के करियर, पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बातें।
अनिरुद्ध संग शादी की तस्वीरें पोस्ट की
संयुक्ता शंमुगनाथन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कीं। दक्षिण भारतीय दुल्हन के लिबास में वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरें शेयर करने के साथ संयुक्ता ने कैप्शन में अपनी शादी की तारीख को लिखा है। अनिरुद्ध और एक्ट्रेस संयुक्ता शंमुगनाथन की शादी 27 नवंबर 2025 को ही हुई।
बिग बॉस 4 से मिला था फेम
संयुक्ता ने करियर की शुरुआत माॅडलिंग से की थी, वह 2007 में मिस चेन्नई ब्यूटी पेजेंट की विनर बनी थीं। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। साउथ की फिल्मों में भी अभिनय किया, इसमें मलयालम फिल्म ‘ऊलू’ भी शामिल है। कुछ टीवी सीरीज में भी संयुक्ता ने एक्टिंग की थी। लेकिन उन्हें फेम बिग बॉस 4 (तमिल वर्जन) से मिला। इसके बाद वह घर-घर पहचानी जानी लगीं। आगे चलकर पहले पति से उनका तलाक भी काफी चर्चा में रहा।
पहले पति ने दिया था धोखा
संयुक्ता शंमुगनाथन ने अपने पहले पति से इस साल की शुरुआत में तलाक लिया। फरवरी 2025 में संयुक्ता और उनके पहले पति कार्तिक शंकर के बीच तलाक हुआ। बिजनेसमैन कार्तिक शंकर से संयुक्ता को एक बेटा भी है। बताते चलें कि संयुक्ता को उनके पहले पति ने धोखा दिया था। एक्ट्रेस ने ही इस बात का खुलासा किया था। कोविड के समय उन्हें पता चला कि चार साल से उनका पति किसी और महिला के साथ रिश्ते में है। इसके बाद एक्ट्रेस ने तलाक का फैसला लिया। अब वह अनिरुद्ध के साथ दूसरी शादी करके अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही हैं।







