नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में शामली के कूड़ाना गांव में एक युवक ने अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर प्रदर्शन किया। युवक, जिसका नाम दिलशाद बताया जा रहा है, ने अपनी छाती पर “आई लव मोहम्मद” लिखवाया और हाथ में तिरंगा लेकर सड़कों पर घूमता रहा। इस दौरान उसने मोबाइल से रील बनाई, जिसमें बैकग्राउंड में गाना जोड़ा गया था। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
बरेली विवाद से प्रेरित प्रदर्शन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिलशाद का यह प्रदर्शन हाल ही में बरेली में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद और उससे उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव से प्रेरित था। बरेली में हुए विवाद ने क्षेत्र में तनाव पैदा किया था, जिसका असर शामली में भी देखने को मिला।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया। एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर के निर्देश पर पुलिस ने दिलशाद को हिरासत में लिया।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के प्रदर्शन से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका रहती है। वर्तमान में दिलशाद से पूछताछ जारी है ताकि उसके मकसद और इस प्रदर्शन के पीछे किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका का पता लगाया जा सके।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भड़काऊ या विवादित सामग्री को सोशल मीडिया पर डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।