नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (5 सितंबर, 2025) को ब्राजील सरकार की वामपंथी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी नीतियां देश को नुकसान पहुंचा रही हैं. ट्रंप ने ब्राजील के लोगों के प्रति अमेरिका की तरफ से सद्भावना व्यक्त की.
वॉशिंगटन में एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘हम ब्राज़ील से बहुत नाराज हैं और वे कुछ ऐसा कर रहे हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ब्राज़ील के लोगों के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन वहां की सरकार बहुत वामपंथी हो गई है और ब्राज़ील को बहुत नुकसान पहुंचा रही है.’
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी प्रशासन न्यूयॉर्क में होने वाले आगामी संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान कई विदेशी प्रतिनिधिमंडलों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र बैठक को लेकर कई नेताओं पर ट्रंप का बैन
बता दें कि ट्रंप प्रशासन पहले ही इस महीने होने वाली हाई लेवल की संयुक्त राष्ट्र बैठक में भाग लेने के लिए फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास और उनके प्रतिनिधिमंडल को वीजा देने से इनकार कर चुका है. ईरान, सूडान, जिम्बाब्वे और ब्राज़ील के प्रतिनिधिमंडलों के लिए भी इसी तरह के उपायों पर विचार किया जा रहा है, जो पारंपरिक रूप से 22 सितंबर से शुरू होने वाली महासभा के उद्घाटन सत्र में प्रमुखों नेताओं में एक हैं.
वॉशिंगटन और ब्रासीलिया में तनाव जारी
वॉशिंगटन और ब्रासीलिया के बीच व्यापार को लेकर तनाव पहले से ही बढ़ रहा है. पिछले महीने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने कहा था कि उनकी सरकार अमेरिका पर तुरंत जवाबी टैरिफ नहीं लगाएगी, साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फिर से व्यापार वार्ता में शामिल होने का आह्वान किया.
ब्राजील भी झेल रहा 50 प्रतिशत टैरिफ
वर्तमान में ब्राजील को भी भारत की तरह ही अमेरिका को किए जाने वाले एक्सपोर्ट पर 50 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ब्राज़ील ने अभी तक इसी तरह के उपायों का जवाब नहीं दिया है, लेकिन उसके चैंबर ऑफ फॉरेन कॉमर्स (CAMEX) ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्या घरेलू कानून के तहत उपाय लागू किए जा सकते हैं.